Top 10 Female YouTubers: यूट्यूब वर्ल्ड की टॉप 10 'Queen', करती हैं इतनी कमाई

Top 10 Female YouTubers: आज की डिजिटल दुनिया में यूट्यूब ने कई लोगों की जिंदगी बदल दी है. इसमें खासतौर पर भारतीय महिला यूट्यूबर्स ने अपने टैलेंट और मेहनत से इस प्लेटफॉर्म पर अपनी एक अलग पहचान बनाई है.

Top 10 Female YouTubers: आज की डिजिटल दुनिया में यूट्यूब ने कई लोगों की जिंदगी बदल दी है. इसमें खासतौर पर भारतीय महिला यूट्यूबर्स ने अपने टैलेंट और मेहनत से इस प्लेटफॉर्म पर अपनी एक अलग पहचान बनाई है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
Top 10 Female YouTubers

टॉप यूट्यूबर्स Photograph: (NN)

Top 10 Female YouTubers: आज के डिजिटल वर्ल्ड में यूट्यूब केवल मनोरंजन का माध्यम नहीं बल्कि करियर बनाने का बेहतरीन प्लेटफॉर्म बन चुका है. खासकर भारतीय महिला यूट्यूबर्स ने अपनी प्रतिभा और कड़ी मेहनत से इस प्लेटफॉर्म पर एक अलग पहचान बनाई है. चाहे ब्यूटी टिप्स हों, कुकिंग हो या फिर कॉमेडी, इन क्रिएटर्स ने अपनी खासियत से लाखों-करोड़ों दर्शकों को प्रभावित किया है. 

Advertisment

यहीं नहीं इनमें से कुछ महिलाएं यूट्यूब पर वीडियो बनाने के साथ-साथ अब बिजनेस भी कर रही हैं. तो ऐसे में हम आपको उन टॉप 10 महिला यूट्यूबर्स के बारे में बताने वाले हैं, जिन्होंने अपने बेहतरीन कंटेंट से लोगों का दिल पर कब्जा कर लिया है.

1. श्रुति अर्जुन आनंद

Shruti Arjun Anand
श्रुति अर्जुन आनंद Photograph: (NN/SM)

 

साल 2010 में यूट्यूब करियर शुरू करने वाली श्रुति अर्जुन आनंद आज ब्यूटी, फैशन और फैमिली एंटरटेनमेंट के लिए मशहूर हैं. उनकी शुरुआत मेकअप और ब्यूटी टिप्स से हुई थी, लेकिन समय के साथ उन्होंने अपने कंटेंट में डाइवर्सिटी लाई और अब 1.2 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर्स के साथ भारत की टॉप महिला यूट्यूबर्स में शामिल हैं.

2. निशा मधुलिका

Nisha Madhulika
निशा मधुलिका Photograph: (NN/SM)

 

अगर आप घर के बने स्वादिष्ट शाकाहारी खाने के शौकीन हैं, तो निशा मधुलिका का नाम जरूर सुना होगा. उन्होंने 2011 में अपने यूट्यूब चैनल की शुरुआत की और अपनी सरल रेसिपी और घरेलू स्टाइल की वजह से लाखों लोगों का भरोसा जीता. उनके 1.47 करोड़ सब्सक्राइबर्स हैं और वह भारत की सबसे लोकप्रिय कुकिंग यूट्यूबर्स में से एक हैं.

3. कोमल पांडे

Komal Pandey
कोमल पांडे Photograph: (NN/SM)

 

फैशन और स्टाइल की दुनिया में पहचान बनाने वाली कोमल पांडे ने 2017 में अपना यूट्यूब करियर शुरू किया. इससे पहले उन्होंने PopXo के साथ काम किया था. उनका कंटेंट ट्रेंडी आउटफिट्स और फैशन टिप्स पर आधारित है, जिससे वह युवा दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हैं.

4. प्राजक्ता कोली (मोस्टलीसेन)

Prajakta Koli
प्राजक्ता कोली Photograph: (NN/SM)

 

प्राजक्ता कोली, जिन्हें डिजिटल दुनिया में “मोस्टलीसेन” के नाम से जाना जाता है, कोली ने 2015 में अपने यूट्यूब चैनल की शुरुआत की थी. उनके कॉमेडी वीडियो और दिलचस्प कंटेंट ने उन्हें बड़ी सफलता दिलाई. फिलहाल उनके चैनल पर 72 लाख सब्सक्राइबर्स हैं और वह यूट्यूब के साथ बॉलीवुड में भी कदम रख चुकी हैं.

5. अनिशा दीक्षित (रिक्शावाली)

Anisha Dixit
अनिशा दीक्षित Photograph: (NN/SM)

 

अपने मजेदार और सामाजिक मुद्दों पर आधारित कंटेंट के लिए पहचानी जाने वाली अनिशा दीक्षित ने 2013 में यूट्यूब करियर की शुरुआत की. “रिक्शावाली” के नाम से मशहूर अनिशा के 34.4 लाख सब्सक्राइबर्स हैं और वह अपनी यूनिक स्टाइल से दर्शकों का मनोरंजन करती हैं.

6. निहारिका सिंह (कैप्टन निक)

Niharika Singh
निहारिका सिंह Photograph: (NN/SM)

 

2016 में यूट्यूब करियर शुरू करने वाली निहारिका सिंह, जिन्हें “कैप्टन निक” के नाम से जाना जाता है, उन्होंने अपनी कॉमिक टाइमिंग और मजेदार किरदारों से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है. उनके चैनल पर 24.5 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं.

7. पूजा लूथरा

Pooja Luthra
पूजा लूथरा Photograph: (NN/SM)

 

ब्यूटी, वेलनेस और DIY टिप्स के लिए मशहूर पूजा लूथरा ने यूट्यूब पर अपने अनोखे अंदाज से बड़ा फैनबेस बनाया है. उनके चैनल पर 76 लाख सब्सक्राइबर्स हैं, और वह घरेलू नुस्खों और स्किन केयर टिप्स के लिए जानी जाती हैं.

8. कबिता सिंह (कबीताज़ किचन)

Kavita Kitchen
कविता सिंह Photograph: (NN/SM)

 

भारतीय कुकिंग यूट्यूबर्स की बात हो और कबिता सिंह का नाम न आए, ऐसा संभव नहीं. 2014 में लॉन्च हुए उनके चैनल “कबीताज़ किचन” पर 1.43 करोड़ सब्सक्राइबर्स हैं. वह अपने आसान और टेस्टी रेसिपी वीडियो के लिए जानी जाती हैं.

9. कोमल गुडन (सुपर स्टाइल टिप्स)

Komal Gudan
कोमल गुडन Photograph: (NN/SM)

 

ब्यूटी और फैशन से जुड़े वीडियो बनाने वाली कोमल गुडन ने अपने चैनल “सुपर स्टाइल टिप्स” से बड़ी पहचान बनाई है. उनके चैनल पर 39 लाख सब्सक्राइबर्स हैं और वह युवाओं के बीच स्टाइल टिप्स के लिए काफी मशहूर हैं.

10. हिमांशी टेकवानी (दैट ग्लैम गर्ल)

Himanshi Tekwani
हिमांशी टेकवानी Photograph: (NN/SM)

 

यूट्यूब की मशहूर ब्यूटी और फैशन क्रिएटर हिमांशी टेकवानी “दैट ग्लैम गर्ल” के नाम से जानी जाती हैं. उनके चैनल पर 52 लाख सब्सक्राइबर्स हैं. हाल ही में वह अपने पति ऋषि अठवानी के साथ तलाक को लेकर सुर्खियों में रहीं, जिससे उनका नाम और भी ज्यादा चर्चा में आया.

भारतीय महिला यूट्यूबर्स ने अपने टैलेंट, मेहनत और लगन से यूट्यूब पर अपनी एक अलग पहचान बनाई है. इनकी सफलता उन सभी के लिए प्रेरणा है, जो डिजिटल कंटेंट क्रिएशन में अपना करियर बनाना चाहते हैं. चाहे कुकिंग हो, ब्यूटी हो, फैशन हो या कॉमेडी हर क्षेत्र में ये महिलाएं नई ऊंचाइयों को छू रही हैं.

ये भी पढ़ें- रिटायरमेंट के बाद वापस ड्यूटी पर लौटी ‘सरकारी बिल्ली’, अब बर्मुडा में संभालेगी पद

youtubers Top 10 Female YouTubers Top 10 YouTubers
      
Advertisment