/newsnation/media/media_files/2025/02/26/j0t8cOjQMyGJDqBd3IOi.jpg)
दानिया खान और हर्षित यादव Photograph: (X)
Viral News: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक न्यूली कपल को देखा जा सकता है. वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के बरेली जिले का है. जहां एक मुस्लिम युवती दानिया खान ने हिंदू युवक हर्षित यादव से विवाह कर सनातन धर्म अपना लिया है. जानकारी के मुताबिक, दानिया 5 फरवरी से लापता थीं. अब युवती ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर अपनी शादी की पुष्टि की और सुरक्षा की मांग की है.
मैंने अपनी मर्जी से की थी शादी
दानिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादी के वीडियो शेयर करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) से सुरक्षा की गुहार लगाई है. उसने अपने परिवार और पुलिस से खतरा महसूस करने की बात कही है. दानिया ने क्लियर किया कि वह 20 वर्ष की हैं और अपनी मर्जी से हर्षित यादव से विवाह किया है. उसने अपने पिता से अपहरण का मुकदमा वापस लेने की अपील की है, जो उनके अनुसार गलत है. दानिया ने नाराजगी जताई कि उनके पिता सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर उन्हें मानसिक रूप से अस्थिर बता रहे हैं.
#बरेली: दानिया खान ने सनातन धर्म अपनाकर हर्षित यादव से शादी कर ली और इंस्टाग्राम पर शादी का वीडियो अपलोड किया। दानिया ने मुख्यमंत्री योगी से न्याय की गुहार लगाते हुए एसएसपी से हर्षित के परिवार को परेशान न करने की अपील की है। उसने अपने पिता से अपहरण का मुकदमा वापस लेने की मांग… pic.twitter.com/kwL6u4YBQ0
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) February 25, 2025
मुख्यमंत्री से किया अनुरोध
वीडियो में दानिया ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि प्रेमनगर थाना इंचार्ज को निर्देशित करें कि हर्षित के परिवार पर प्रेशर न डाला जाए. उसने कहा कि वह अपनी शादीशुदा जिंदगी में खुश हैं और किसी प्रकार की परेशानी नहीं चाहती है. एसएसपी से भी उसे पुलिस केस वापस लेने की अपील की है.
मैं पूरी तरह से हूं स्वस्थ
दानिया ने अपने पिता पर आरोप लगाया है कि वे उन्हें ट्रोल करवा रहे हैं और उनकी मानसिक स्थिति पर झूठे आरोप लगा रहे हैं. उसने कहा, “पापा, मेरी मानसिक स्थिति के वीडियो न डालें. मैं तीन साल पहले बीमार थी, लेकिन अब पूरी तरह स्वस्थ हूं और अपनी मर्जी से हर्षित के साथ हूं.” उसने यह भी स्पष्ट किया कि वह हर्षित यादव को किसी भी सूरत में नहीं छोड़ेगी.
बता दें कि प्रेमनगर थाना क्षेत्र की निवासी दानिया खान 5 फरवरी की रात 8 बजे घर से चली गई थी. परिवार ने काफी तलाश की, लेकिन वह नहीं मिली. इसके बाद 6 फरवरी को पिता ने प्रेमनगर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई, जिसमें सुभाष नगर के हर्षित यादव और अन्य को नामजद किया गया था. अब दानिया के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिनमें वह अपनी स्थिति स्पष्ट कर रही हैं.
ये भी पढ़ें-चोरों ने चोरी के एटीएम कार्ड से खरीदा लॉटरी टिकट, जीता करोड़ों रुपये का इनाम!