/newsnation/media/media_files/2025/03/24/4YD1bjMKHCpMAT65ehQV.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक कार सवार युवक खुलेआम स्टंट करता नजर आ रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक ट्रैफिक नियमों को पूरी तरह नजरअंदाज कर रहा है और सड़क पर बने प्लास्टिक के डिवाइडर पर अपनी गाड़ी चढ़ा रहा है. इस खतरनाक स्टंट को देखकर लोग हैरान रह गए हैं और सोशल मीडिया पर इसकी कड़ी आलोचना हो रही है.
क्या है वीडियो में?
वायरल वीडियो में दिख रहा युवक अपनी कार को तेज रफ्तार में दौड़ाते हुए सड़क के डिवाइडर पर चढ़ाने की कोशिश करता है. इस दौरान सड़क पर अन्य वाहन भी गुजर रहे हैं, जिससे यह स्टंट बेहद खतरनाक साबित हो सकता था. ट्रैफिक नियमों की ऐसी अनदेखी को लेकर लोगों ने नाराजगी जताई है और प्रशासन से इस पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.
कहां का है वीडियो?
वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह उत्तर प्रदेश के नोएडा का है, लेकिन अभी तक इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं हुई है. हालांकि, वीडियो वायरल होने के बाद कई लोग स्थानीय पुलिस से इसकी जांच करने और संबंधित युवक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया
इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. कुछ लोगों ने इसे लापरवाही और गैर-जिम्मेदाराना हरकत करार दिया, तो कुछ ने कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि सड़क पर अन्य यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.
ये भी पढ़ें-वड़ा पाव का लुत्फ़ उठाते दिखे बिल गेट्स और सचिन तेंदुलकर, सामने आया ये वीडियो
प्रशासन की कार्रवाई जरूरी
इस तरह के स्टंट न केवल युवक की जान को खतरे में डालते हैं बल्कि सड़क पर चल रहे अन्य लोगों के लिए भी खतरनाक साबित हो सकते हैं. ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जरूरत है, ताकि ऐसे स्टंट करने वालों को रोका जा सके. फिलहाल, इस वीडियो की सच्चाई क्या है और यह किस जगह का है, इस पर आधिकारिक तौर पर पुष्टि अभी बाकी है.
ये भी पढ़ें- इतनी छोटी सी उम्र में बच्चियों का ये डांस छू लेगा आपका दिल, वायरल हो रहा है वीडियो