इतनी छोटी सी उम्र में बच्चियों का ये डांस छू लेगा आपका दिल, वायरल हो रहा है वीडियो

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि बच्चियां इस तरह से डांस करती हैं जो अपने आप में हैरान कर देने वाला है. इस वीडियो ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि इतनी छोटी सी उम्र में इतना बेहतरीन डांस कैसे कर पा रही हैं?

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि बच्चियां इस तरह से डांस करती हैं जो अपने आप में हैरान कर देने वाला है. इस वीडियो ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि इतनी छोटी सी उम्र में इतना बेहतरीन डांस कैसे कर पा रही हैं?

author-image
Ravi Prashant
New Update
Bali dance viral video on social media

वायरल वीडियो Photograph: (instagram)

सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ बच्चियां डांस क्लास में भाग ले रही हैं. उनके चेहरे के एक्सप्रेशन और डांस स्किल्स ने दर्शकों को दीवान कर दिया है. जानकारी के मुताबिक, यह वीडियो इंडोनेशिया का है, जहां यह डांस क्लास के दौरान बच्चियां ट्रेनिंग ले रही होती हैं. 

आखिर कौन सा है ये डांस? 

Advertisment

इंडोनेशिया की सांस्कृतिक धरोहर में बाली नृत्य (Balinese Dance) का विशेष स्थान है. यह डांस स्टाइल अपनी कंप्लेक्स मुद्राओं, चेहरे के एक्सप्रेशन्स और बॉडी फ्लेक्सबिलिटी के लिए प्रसिद्ध है. बच्चियों द्वारा प्रस्तुत यह डांस संभवत बाली डांस की एक शैली है, जिसमें आंखों और चेहरे के भावों का विशेष महत्व होता है. इस डांस में कलाकार अपनी आंखों की गति और चेहरे के विभिन्न भावों के माध्यम से कहानी को जीवंत करते हैं. जैसे इस वीडिय में आप बच्चियों के आंखों का एक्सप्रेशन देख सकते हैं. 

ये भी पढ़ें-वड़ा पाव का लुत्फ़ उठाते दिखे बिल गेट्स और सचिन तेंदुलकर, सामने आया ये वीडियो

डांस देख लोगों ने जमकर किया तारीफ

इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक इसे लाखों लोगों ने देखा है. लोगों ने बच्चियों की प्रतिभा और उनके समर्पण की भरपूर प्रशंसा की है. एक यूजर ने कमेंट की, “बच्चियों की उम्र जितनी कम है, उनकी डांस स्किल्स उतनी ही शानदार है.”

दूसरे यूजर ने लिखा, “ऐसी प्रतिभाशाली बच्चियों को देखकर दिल खुश हो जाता है.” एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, “किसी भी देश का सांस्कृतिक नृत्य आकर्षक होता है, जैसा कि इस वीडियो में देखा जा सकता है.” सोशल मीडिया पर यह वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है, और लोग इसे शेयर कर अपनी-अपनी रिएक्शन दे रहे हैं.

यह वीडियो न केवल इंडोनेशिया की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि कैसे युवा पीढ़ी इस विरासत को संजोए हुए है और उसे आगे बढ़ा रही है. बच्चियों की यह ट्रेनिंग हमें यह सिखाती है कि कला और संस्कृति की शिक्षा बचपन से ही दी जानी चाहिए, ताकि आने वाली पीढ़ियां अपनी जड़ों से जुड़ी रहें और विश्व मंच पर अपनी पहचान बना सकें.

ये भी पढ़ें- 8वीं बार दुनिया का सबसे खुशहाल देश बना फिनलैंड, क्या है इसका राज?

Viral News Viral Dance Video Dance Video viral news in hindi bali dance
Advertisment