ट्रैक पर फुटबॉल खेलते युवक का वीडियो वायरल, देख लोगों ने कहा- 'मरेगा'

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक युवक ट्रैक पर फुटबॉल खेलते हुए नजर आ रहा है. इस वीडियो ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
track playing football

वायरल वीडियो Photograph: (instagram)

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक रेलवे ट्रैक पर फुटबॉल खेलता नजर आ रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक बिना इस बात की परवाह किए कि वह कहां खेल रहा है, आराम से फुटबॉल को किक मारता रहता है. इस दौरान अचानक एक ट्रेन तेज रफ्तार में उसकी ओर आती दिखाई देती है. जैसे ही युवक की नजर ट्रेन पर पड़ती है, वह तुरंत अपनी जान बचाने के लिए ट्रैक से हटकर भाग जाता है.

Advertisment

वीडियो देख लोगों ने क्या कहा? 

वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर इसे लेकर खूब चर्चा हो रही है. लोग इसे देखने के बाद तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोगों ने युवक की लापरवाही को लेकर नाराजगी जताई, तो कुछ ने रेलवे ट्रैक पर इस तरह के स्टंट करने को बेवकूफी करार दिया. हालांकि, कुछ समय बाद इस वीडियो की सच्चाई सामने आई, जिससे लोग हैरान रह गए.

ये भी पढ़ें- विदेशी युवक का हिंदी गानों पर झूमना हुआ वायरल, लोगों ने कहा- 'ये अपना ही बंदा है!'

क्या है फेक वीडियो? 

दरअसल, सोशल मीडिया यूजर्स का दावा कुछ अलग ही है. यूजर्स दावा कर रहे हैं कि ये पूरी तरह से एडिटिंग का कमाल है. असल में, ऐसे वीडियो स्पेशल इफेक्ट्स और कंप्यूटर जनरेटेड इमेजरी (CGI) की मदद से बनाए जाते हैं, ताकि वे असली दिखें. वीडियो में ट्रेन और युवक के बीच तालमेल को देखकर यह साफ हो जाता है कि यह सिर्फ एडिटिंग का नतीजा है.

इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने यह भी कहा कि सोशल मीडिया पर दिखने वाली हर चीज पर यकीन नहीं करना चाहिए. आजकल डिजिटल एडिटिंग इतनी एडवांस हो चुकी है कि किसी भी चीज को असली की तरह पेश किया जा सकता है. इस घटना ने एक बार फिर से लोगों को सतर्क रहने और सोशल मीडिया पर वायरल कंटेंट को सच मानने से पहले उसकी सच्चाई जांचने की सीख दी है.

ये भी पढ़ें- हाथी के बच्चे को पानी पिलाकर युवक ने जीता दिल, वायरल हुआ भावुक कर देने वाला वीडियो

Football Viral News viral news in hindi Viral Video
      
Advertisment