/newsnation/media/media_files/2025/03/12/01ZUgiJRVLJivQfrfDsz.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
सोशल मीडिया पर कब, क्या वायरल हो जाए, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है. हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है और हंसने पर मजबूर हो गया है. वीडियो में एक विदेशी युवक कार चलाते समय हिंदी गानों में खोया हुआ नजर आ रहा है. खास बात यह है कि वह न सिर्फ गाने का मजा ले रहा है, बल्कि लिपसिंक और थिरक भी रहा है.
वीडियो में क्या है?
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक विदेशी युवक कार चला रहा है. इस दौरान उसकी गाड़ी में 90 के दशक का सुपरहिट हिंदी गाना ‘तेरी चुनरिया दिल ले गई’ बज रहा है. युवक इस गाने को पूरे जोश में गा रहा है और उसके चेहरे के एक्सप्रेशंस देखकर लगता है कि वह गाने में पूरी तरह डूबा हुआ है. वीडियो को देखकर लग रहा है कि उसे हिंदी गानों से गहरा लगाव है.
सोशल मीडिया पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं
इस वीडियो को एक एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक इसे लाखों बार देखा जा चुका है और हजारों लाइक्स व कमेंट्स मिल चुके हैं. वीडियो पर लोगों की मजेदार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. एक यूजर ने लिखा, “लगता है कि इसका कोई भारतीय दोस्त है, जिसने इसे हिंदी गानों का फैन बना दिया!” दूसरे यूजर ने लिखा, “अब इसे आधार कार्ड दे दो, ये तो अपना भाई लग रहा है!” एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, “विदेश में हिंदी गानों का जलवा देखकर दिल खुश हो गया!” कुछ यूजर्स ने लिखा, “लगता है जनाब पिछले जन्म में भारतीय थे.”
Don’t miss his “Teri Chunariyaaaaaaa” in the end 🤣🤣 pic.twitter.com/qFp3jCbRL7
— Yo Yo Funny Singh (@moronhumor) March 12, 2025
विदेशों में हिंदी गानों का क्रेज
यह पहला मौका नहीं है जब किसी विदेशी को हिंदी गानों पर झूमते देखा गया हो. इससे पहले भी कई बार ऐसे वीडियो सामने आ चुके हैं, जहां विदेशी लोग बॉलीवुड गानों को एन्जॉय करते नजर आए हैं. यह वीडियो भी इसी बात को साबित करता है कि भारतीय संगीत की लोकप्रियता सिर्फ भारत तक सीमित नहीं है, बल्कि दुनियाभर में इसे पसंद किया जाता है. फिलहाल, यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे खूब एन्जॉय कर रहे हैं. अगर आपने यह वीडियो अभी तक नहीं देखा है, तो यकीन मानिए, इसे देखकर आपकी भी हंसी नहीं रुकेगी.
ये भी पढ़ें- हाथी के बच्चे को पानी पिलाकर युवक ने जीता दिल, वायरल हुआ भावुक कर देने वाला वीडियो