/newsnation/media/media_files/2025/07/11/viral-video-accident-mountain-river-2025-07-11-19-39-47.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक चौंकाने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें तीन युवक पहाड़ी नदी में मस्ती करते नजर आते हैं. लेकिन मस्ती के बीच ऐसा कुछ होता है जो देखने वालों को हैरान कर देता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि तीन दोस्त नदी में खेलते हुए एक चट्टानी हिस्से के पास पहुंचते हैं. तभी एक युवक वहां बने एक गहरे होल में प्रवेश करता है और अगले ही पल अचानक आंखों से ओझल हो जाता है.
अचानक दोस्त हो जाता है गायब
वीडियो में दोस्त के अचानक गायब होने का दृश्य इतना रियल दिखता है कि कई लोग इसे सच्ची घटना मानकर दहशत में आ गए. कुछ लोगों ने तो इसे नेचुरल वाटर ट्रैप या डेंजरस सर्पिल होल तक बता डाला. वहीं, कुछ यूज़र्स ने इस घटना को लेकर चिंता भी जताई और कहा कि पहाड़ी इलाकों में ऐसे स्पॉट्स पर जाने से बचना चाहिए.
ये भी पढ़ें- युवक के एक तमाचे से डर गया तेंदुआ, जान बचाकर भागने पर हुआ मजबूर
क्या वाकई में ऐसा हुआ?
वीडियो को लेकर यह भी दावा किया गया कि यह घटना केरल की है. कई न्यूज पेज और सोशल मीडिया अकाउंट्स ने इसे केरल का खतरनाक हादसा बता कर शेयर किया. लेकिन जब वीडियो की गहराई से जांच की गई तो सच्चाई कुछ और ही निकली. दरअसल, यह एक स्क्रिप्टेड वीडियो था जिसे पूरी प्लानिंग और एक्टिंग के साथ शूट किया गया था.
इस वीडियो में दिखाए गए युवक प्रोफेशनल कंटेंट क्रिएटर्स हैं जो वायरल वीडियो बनाने के लिए इस तरह के नाटकीय सीन फिल्माते हैं. सोशल मीडिया पर व्यूज़ और फॉलोअर्स की होड़ में इस तरह की स्क्रिप्टेड स्टोरीज़ अब आम हो चली हैं, लेकिन इससे एक बड़ा सवाल भी खड़ा होता है. क्या फर्जी डर फैलाना सही है?
ये भी पढ़ें- “संविधान नहीं, पहले शरीयत मानेंगे”, युवक की बातें सुनकर कानों पर नहीं होगा विश्वास