/newsnation/media/media_files/2024/12/30/SbPDgRFzCYAqaTX69NVz.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में हैरान करने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद अपने ही आंखों पर यकीन नहीं होता है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवक अपनी मां से ही शादी करता है. इस खबर के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है. हर कोई इसके बारे में बात कर रहा है.
अपनी ही मां कर ली शादी
वायरल वीडियो में एक युवक कबूल करता है कि वो अपनी मां से शादी करने वाला है. वीडियो में बताता है कि मां काफी परेशानी झेला है और अब मैं चाहत हूं कि उन्हें सारी खुशिया दूं. वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक अपनी मां से निकाह करते हुए नजर आ रहा है. दोनों वीडियो में आराम से निकाह करते हैं. वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि ये पाकिस्तान का है, जहां एक युवक अपनी ही अम्मी से शादी कर लिया है. हालांकि, हमारे पास स्पष्ट जानकारी नहीं है, इसलिए इस वीडियो की पुष्टि नहीं कर सकते हैं.
F'ck BGT. Ye kya dekh lia subh subh😭😭 pic.twitter.com/4YfHRh21Y3
— cringeboisofindia (@mojcop) December 30, 2024
ये भी पढ़ें- दिल्ली मेट्रो में हुई ऐसी गलती तो हो जाएगा सबकुछ बर्बाद, भूलकर भी नहीं करिएगा ये काम!
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों ने देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा कि पाकिस्तान में कुछ भी हो सकता है. एक यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में कुछ भी हो सकता है. एक यूजर ने लिखा कि भाई सच में ये पढने के बाद यकीन ही नहीं हुआ. एक यूजर ने लिखा कि इस्लाम में शायद हो सकता है ऐसा, तभी हुआ है. वीडियो पर कई यूजर्स ने अपनी-अपनी राय दी है. कुछ लोगों ने समाज के लिए जहर के रूप में बताया है. एक यूजर ने लिखा कि भाई सच में ये अपने आप में खतरनाक है. क्या होगा इ समाज का.
ये भी पढ़ें- 10 रुपये के लिए परेशान हुए पुलिसकर्मी, नहीं यकीन तो देख लें ये VIDEO