/newsnation/media/media_files/2024/12/30/kcR2bSiQBz3hc5tVH64v.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
सोशल मीडिया पर दिल्ली मेट्रो से जुड़े आए दिन वीडियो देखने को मिलते रहते हैं. कई बार ऐसे-ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में चौंकाने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपको अपने ही आंखों पर यकीन नहीं होगा. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति मेट्रो स्टेशन पर ऐसा कांड करता है, जो आपने शायद पहले नहीं देखी होगी. सोशल मीडिया पर शख्स का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
प्लेटफॉर्म पर ऐसी घटना?
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बुजुर्ग शख्स मेट्रो के ट्रैक पर उतर दूसरे प्लेटफॉर्म पर जा रहे होते हैं. वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि प्लेटफॉर्म से उतरकर अपने हाथ में बैग लिए दूसरे वाले प्लेटफॉर्म पर जा रहे होते हैं. ये देख वहां पर मौजूद एक शख्स तेजी से उपरी की ओर लिफ्ट करता है. इस दौरान गनिमत रहती है कि कोई मेट्रो नहीं आती है. अगर कोई मेट्रो आती तो अनहोनी होने से कोई रोक नहीं सकता था. आमतौर पर ऐसी घटनाएं रेलवे स्टेशन पर देखने को मिलता है. ये घटना किस रेलवे स्टेशन का है, ये जानकारी सामने नहीं आई है.
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है. वीडियो पर लोगों के कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि इसमें हैरानी की बात नहीं है, ये गांव से होंगे और उन्हें नियम नहीं पता होगा. अक्सर गांव के इलाकों में ऐसे ही लोग ट्रैक क्रॉस करते हैं.
एक यूजर ने लिखा कि हां, बिल्कुल उनकी लगती नहीं है. एक यूजर ने लिखा कि मेट्रो स्टेशन पर कम से कम दो-तीन पुलिस की मौजूदगी होनी चाहिए ताकि इस तरह के घटनाएं देखने को ना मिले. इस वीडियो कई यूजर्स ने अपनी-अपनी राय दी है. कुछ लोगों ने गलत ठहराया तो कुछ लोगों कहा कि बुजुर्ग की गलती है लेकिन ये हम नहीं कह सकते हैं कि वे लापरवाह हैं. उन्हें अपनी जिंदगी से प्यार है.
ये भी पढ़ें- कोबरा के खतरनाक अटैक से दादा जी गए बिलबिला, देख वीडियो कांप जाएगा रूह!