/newsnation/media/media_files/2024/12/30/4UGd7y1c4jYL7klzTUX5.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
सोशल मीडिया पर प्रैंक के वीडियो खुब देखने को मिलते रहते हैं. कुछ प्रैंक के वीडियो इतने फनी होती है, जो अपने आप में हैरान करने वाले होते हैं. कई बार ऐसे प्रैंक के वीडियो सामने आते हैं, जो वाकई में चौंकने वाले होते हैं. एक ऐसा ही हम आपके साथ एक वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद हैरानी होगी. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवक ऐसा प्रैंक करता है, जिसमें बेचारे पुलिस वाले फंस जाते हैं. सोशल मीडिया पर इस प्रैंक का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
10 रुपये के लिए झुक गईं पुलिस
वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि एक युवक रेलवे स्टेशन पर दस रुपये का सिक्का चिपकाता है. वीडियो में देख सकते हैं कि सिक्के उठाने के लिए कई लोग प्रयास करता है लेकिन सिक्का वहां से निकल नहीं पाता है. एक बल्कि इस रास्ते से गुजरने वाले व्यक्ति को ने सिक्के को उठाने की कोशिश की लेकिन सिक्का नहीं निकल पाया है. ये देख लोगों को यकीन हो जाता है, ये किसी ने प्रैंक किया है. इस दौरान पुलिस कर्मी आ जाते हैं और वो भी सिक्का निकालने लगते हैं. वीडियो में साफतौर पर देख सकते हैं कि युवक प्रैंक इतना फनी होता है कि हर कोई फंस जाता है.
ये भी पढ़ें- महाकुंभ 2025 की भव्य तैयारियां, दुल्हन की तरह सजी संगम नगरी, देखें वीडियो
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा कि बहुत वाहियात प्रैंक है, और इस पर पुलिस को एक्शन लेना चाहिए. एक यूजर ने लिखा कि इस तरह के प्रैंक करने वाले बंदे को सीधे थाना में बैठा दो. एक यूजर ने लिखा कि पैसे ऐसा जात है कि हर कोई झुकेगा. वीडियो पर कई यूजर्स ने फनी रिएक्शन दिए हैं.
ये भी पढ़ें- चलती ऑटो में कपल के फ्रेंच किस का वीडियो हुआ वायरल, देख लोगों की नजरें शर्म से गईं झुक!