Viral News: जनरल डिब्बे में युवक ने बनाई जुगाड़ की बर्थ, सामने आया वीडियो

Viral News: सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो ने एक बार फिर जनरल ट्रेन डिब्बों की दयनीय हालत को उजागर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक, जनरल डिब्बे की ऊपरी बर्थ पर चढ़कर, दोनों साइड से रस्सी बांधकर एक अस्थायी बेड बनाने की कोशिश कर रहा है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral train bed video social media

वायरल वीडियो Photograph: (instagram)

Viral News: सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो ने एक बार फिर जनरल ट्रेन डिब्बों की दयनीय हालत को उजागर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक, जनरल डिब्बे की ऊपरी बर्थ पर चढ़कर, दोनों साइड से रस्सी बांधकर एक अस्थायी बेड बनाने की कोशिश कर रहा है.

Advertisment

उसके बाद वह आराम से उस बेड पर चढ़कर सो जाता है. इस वीडियो ने लोगों के बीच इस बात की चर्चा छेड़ दी है कि आज के समय में भी जनरल डिब्बों की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ है.

वीडियो में दिखी दुखद स्थिति

वीडियो में स्पष्ट रूप से दिख रहा है कि युवक ने ट्रेन के जनरल डिब्बे की ऊपरी बर्थ का उपयोग करते हुए रस्सी से एक तरह का बेड तैयार कर लिया है. ऐसा प्रतीत होता है कि उसे इस असुविधाजनक व्यवस्था में आराम करने की ही कोई उम्मीद है. आम तौर पर जनरल डिब्बों में यात्रियों को इतनी भीड़-भाड़ और असुविधा झेलनी पड़ती है कि उन्हें जानवरों की तरह महसूस होने लगता है. यही वजह है कि यह वीडियो देखकर कई दर्शकों के होश उड़ गए हैं.

क्या नहीं बदलेगी स्थिति? 

जनरल डिब्बे आज भी उसी हालत में हैं जैसी दशकों पहले थीं. इन डिब्बों में यात्रियों को अत्यधिक भीड़ का सामना करना पड़ता है. अक्सर देखा जाता है कि यात्रियों को आराम करने के लिए कोई सुविधाजनक व्यवस्था नहीं होती. इस वीडियो में युवक का रस्सी से बेड बनाने का प्रयास इस बात का प्रतीक है कि यात्रा की असुविधा और असुरक्षा में सुधार की बहुत जरूरत है. हर रोज हजारों लोग इन डिब्बों में इतने भीड़-भाड़ में यात्रा करते हैं कि मानो वे किसी जानवरों के झुंड का हिस्सा हों.

ये भी पढ़ें- बंदरों के झुंड ने बाघ पर किया हमला, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं

वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोगों ने इस दयनीय हालत पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए सुधार की मांग उठाई है. कई यूजर्स ने लिखा, “जनरल डिब्बों की ये हालत देख दिल टूट जाता है, यात्रियों को मानवीय सुविधाएं मुहैया कराई जानी चाहिए.” “आज भी इतनी भीड़ में यात्रा करना कोई स्वाभाविक बात नहीं है, रेलवे प्रशासन को तुरंत सुधार करना चाहिए.”

ये भी पढ़ें- ‘डेरियन गैप’ नहीं ‘मौत का दरवाजा’ पार करके अमेरिका में एंट्री लेते हैं अवैध प्रवासी

Viral News viral news in hindi Viral Video
      
Advertisment