Darien Gap: ‘डेरियन गैप’ नहीं ‘मौत का दरवाजा’ पार करके अमेरिका में एंट्री लेते हैं अवैध प्रवासी

Darien Gap: अवैध रूप से अमेरिका पहुंचने के लिए कई भारतीय ‘डंकी रूट’ का इस्तेमाल करते हैं. यह एक ऐसा रास्ता है, जिसके जरिए लोग बिना वीजा और परमिट के दूसरे देशों में दाखिल होने की कोशिश करते हैं.

author-image
Ravi Prashant
New Update
Darien Gap

डेरियन गैप Photograph: (NN)

Darien Gap: अमेरिका में अवैध रूप से रहने वाले 104 भारतीयों को बुधवार को डिपोर्ट कर दिया गया. सभी भारतीयों को अमेरिकी मिलिट्री विमान के जरिए अमृतसर के श्री गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतारा गया. इन प्रवासियों में कुछ लोग ऐसे थे जो पहले से अमेरिका में रह रहे थे, जबकि कुछ को अमेरिकी बॉर्डर पर गैरकानूनी तरीके से घुसने की कोशिश में पकड़ा गया था.

Advertisment

इस खबर में हम आपको डंकी रूट का खतरनाक सच बताने जा रहे हैं, जिसका सामना अवैध रूप से यूएस प्रवेश करने वाले लगभग सभी प्रवासियों को करना सामना करना पड़ता है. डंकी रूट के रास्ते में डेरियन गैप आता है, जिसे मौत का मुंह कहा जाता है.

‘डंकी रूट’ से अमेरिका पहुंचने का खतरनाक सफर

अवैध रूप से अमेरिका पहुंचने के लिए कई भारतीय ‘डंकी रूट’ का इस्तेमाल करते हैं. यह एक ऐसा रास्ता है, जिसके जरिए लोग बिना वीजा और परमिट के दूसरे देशों में दाखिल होने की कोशिश करते हैं. इस सफर में सबसे खतरनाक हिस्सा ‘डेरियन गैप’ कहलाता है, जो कोलंबिया और पनामा के बीच स्थित करीब 100 किलोमीटर लंबा घना जंगल है.

डेरियन गैप को ‘मौत का दरवाजा’ भी कहा जाता है, क्योंकि इसे पार करना बेहद जोखिम भरा होता है. यहां पर न सिर्फ जंगली जानवरों का खतरा होता है, बल्कि लुटेरे और आपराधिक गिरोह भी सक्रिय रहते हैं, जो प्रवासियों को लूटने, अगवा करने और शोषण करने में लगे रहते हैं. खराब मौसम, तेज बारिश और दलदली रास्ते भी इस सफर को और मुश्किल बना देते हैं.

कैसे होता है अवैध प्रवास?

भारत से अमेरिका तक पहुंचने के लिए अवैध प्रवासी पहले दुबई, रूस या दक्षिण अमेरिका के किसी देश में प्रवेश करते हैं. वहां से वे कोलंबिया और पनामा के रास्ते होते हुए अमेरिका में घुसने की कोशिश करते हैं. इस पूरे सफर के दौरान दलाल मोटी रकम लेकर इन प्रवासियों को जंगलों, नदियों और खतरनाक इलाकों से गुजरने के लिए छोड़ देते हैं. कई लोग रास्ते में ही दम तोड़ देते हैं, तो कुछ अपराधी गिरोहों के चंगुल में फंस जाते हैं.

ट्रंप प्रशासन की सख्ती से बढ़ रही मुश्किलें

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अवैध प्रवासियों को रोकने के लिए सख्त नीति अपनाई है. इसी के तहत अब अमेरिका में बिना कानूनी दस्तावेजों के प्रवेश करने वालों को तुरंत गिरफ्तार कर उनके देश वापस भेजा जा रहा है. हाल ही में 104 भारतीयों को डिपोर्ट करने के अलावा पहले भी अमेरिका कई भारतीयों को देश से निकाल चुका है.

क्या है सबक?

अमेरिका जाने का यह खतरनाक सपना कई लोगों की जान तक ले सकता है. ‘डंकी रूट’ का सफर न सिर्फ जानलेवा है, बल्कि इसमें पैसा, समय और भविष्य भी दांव पर लग जाता है. ऐसे में अगर विदेश जाना है, तो कानूनी रास्तों से जाएं और अवैध प्रवास से बचें.

ये भी पढ़ें- ये देश जिनमें नहीं बहती एक भी नदी, पानी की जरूरत कैसे होती है पूरी?

illegal immigrants America Donkey Route Darien Gap
      
Advertisment