/newsnation/media/media_files/2025/02/10/16Usa8QiAwi5tJfClxr3.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (SOCIAL MEDIA)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Wildlife News: सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बाघ की फजीहत होती दिख रही है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बंदरों का एक झुंड बाघ पर हमला कर देता है.
वायरल वीडियो Photograph: (SOCIAL MEDIA)
Wildlife News: सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बाघ की फजीहत होती दिख रही है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बंदरों का एक झुंड बाघ पर हमला कर देता है और स्थिति ऐसी बन जाती है कि बाघ लाचार और बेबस नजर आता है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बाघ जंगल में घूम रहा होता है, तभी अचानक बंदरों का एक बड़ा झुंड उस पर टूट पड़ता है. बंदर इस कदर उग्र होते हैं कि बाघ को संभलने तक का मौका नहीं मिलता. वे लगातार उसे घेरकर हमला करते हैं और हर तरफ से घेर लेते हैं. बाघ खुद को बचाने की कोशिश करता है, लेकिन बंदरों की संख्या और उनकी फूर्ति के आगे वह कमजोर पड़ जाता है.
बाघ इधर-उधर भागने की कोशिश करता है, लेकिन बंदरों का झुंड उसे पूरी तरह से घेरे रहता है. वे कभी उसकी पीठ पर चढ़ जाते हैं, तो कभी उसके चेहरे पर वार करते हैं. बाघ की लाचारी इस वीडियो को और भी चौंकाने वाला बना देती है.
वीडियो में यह साफ दिखता है कि बंदरों के हमले के आगे बाघ कमजोर पड़ जाता है और खुद को बचाने में असमर्थ महसूस करता है. हालांकि, यह वीडियो वहीं खत्म हो जाता है और यह स्पष्ट नहीं हो पाता कि बाघ किसी तरह खुद को बचाने में सफल रहा या नहीं.
यह वीडियो इंटरनेट पर आते ही तेजी से वायरल हो गया. लोग इस पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “बंदरों का झुंड जब गुस्से में आ जाए, तो जंगल के राजा को भी घुटने टेकने पड़ सकते हैं.” वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, “यह नजारा दिखाता है कि जंगल में ताकत से ज्यादा चतुराई जरूरी है. बाघ ताकतवर था, लेकिन बंदरों की फूर्ति के आगे वह कुछ नहीं कर पाया.”
कुछ लोगों ने इसे जंगल के अजीबोगरीब नियमों का उदाहरण बताया, तो कुछ ने कहा कि यह वीडियो बंदरों के झुंड की रणनीति और टीमवर्क को दर्शाता है.
आमतौर पर बाघ जैसे बड़े शिकारी जानवरों को इस तरह से लाचार होते कम ही देखा जाता है. बंदर बहुत ही फुर्तीले और चालाक जानवर होते हैं, वे बाघ जैसे शिकारियों से दूरी बनाकर रखते हैं.
हालांकि, अगर बंदरों का कोई झुंड खतरा महसूस करता है या उन्हें लगता है कि उनका कोई साथी बाघ के निशाने पर आ सकता है, तो वे एक साथ हमला कर सकते हैं. वे अपनी फुर्ती, टीम वर्क और तेज पंजों की मदद से किसी भी बड़े जानवर को परेशान कर सकते हैं.
यह वीडियो जंगल की दुनिया की अनोखी लड़ाई का एक दुर्लभ उदाहरण है. आमतौर पर बाघ को शिकारी माना जाता है, लेकिन इस बार वह खुद एक झुंड के हमले का शिकार बन गया. यह घटना साबित करती है कि जंगल में सिर्फ ताकत ही नहीं, बल्कि संख्या और रणनीति भी मायने रखती है.
हालांकि, यह वीडियो यह भी बताता है कि कभी-कभी छोटे और कमजोर दिखने वाले जानवर भी बड़े और ताकतवर शिकारियों पर भारी पड़ सकते हैं. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इस तरह के दुर्लभ नजारों के और वीडियो सोशल मीडिया पर कब तक सामने आते हैं.
ये भी पढ़ें- शेरों के झुंड से अकेला भिड़ा जिराफ, वीडियो हुआ वायरल