/newsnation/media/media_files/2025/02/26/xHZddmX0ff8MQlOcKGul.jpg)
सिगरेट जलाने का तरीका Photograph: (IG)
सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता है. आए दिन कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिल जाता है, जो लोगों को हैरान कर देता है . कई बार वीडियो इतने चौंकाने वाले होते हैं कि उन पर यकीन करना भी मुश्किल हो जाता है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग सदमे में हैं.
आराम से जलाता है सिगरेट
दरअसल, इस वीडियो में एक शख्स को चिता की आग से सिगरेट जलाते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि वह आराम से श्मशान घाट में बैठा हुआ है और चिता की लपटों से अपनी सिगरेट सुलगा रहा है. इस अजीबोगरीब हरकत को देख हर कोई दंग रह गया है कि आखिर कोई ऐसा भी कर सकता है? यह वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया और लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
वीडियो में दिखा हैरान करने वाला नजारा
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक श्मशान घाट में जलती हुई चिता के पास एक शख्स बैठा है. पहले तो वह चिता को देखता है, फिर अपनी सिगरेट निकालकर उसे जलती हुई चिता की लपटों से सुलगाता है. अगर कोई वहां पर मौजूद होता तो ये नजारा देख दंग रह जाता है. वीडियो में दिख रहा शख्स इस दौरान बिल्कुल बेफिक्र नजर आता है, जैसे उसके लिए यह कोई बड़ी बात न हो. वीडियो देख ऐसा लगता है कि ये काम हर रोज वो करता है.
ये भी पढ़ें- पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी का हमशक्ल पूड़ी तलते इंडिया में किया गया स्पॉट
लोगों ने दी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं
यह वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है. कुछ लोग इसे बेहद असंवेदनशील और अपमानजनक मान रहे हैं, जबकि कुछ इसे सिर्फ एक ‘डरावनी हरकत’ कह रहे हैं. कई यूजर्स ने इसे संस्कृति और मानवीय संवेदनाओं के खिलाफ बताया है. वहीं, कुछ लोग इसे मजाकिया अंदाज में लेकर शख्स की हिम्मत पर हैरानी जता रहे हैं.
ये भी पढ़ें- ChatGPT की मदद ली तो शख्स के पास नौकरियों की आ गई बाढ़, ऐसे किया था ये काम