/newsnation/media/media_files/2025/04/19/DsAFO1uEIP5VTRJRbMdR.jpg)
वायरल स्टंट वीडियो Photograph: (instagram)
सोशल मीडिया की दुनिया में हर दिन कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिल जाता है, जो हैरान कर देता है. खासकर स्टंट से जुड़े वीडियो तेजी से वायरल होते हैं. इनमें से कई स्टंट जहां हैरतअंगेज होते हैं, वहीं कई ऐसे भी होते हैं जो खतरनाक साबित होते हैं. एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोग दंग हैं.
नाले में जाकर सीधा गिरा
वायरल हो रहे इस वीडियो में एक युवक बाइक से स्टंट करता दिखाई देता है. शुरुआत में सब कुछ ठीक-ठाक लगता है. युवक बाइक के अगले पहिए को हवा में उठाने की कोशिश करता है और यह कोशिश उसकी सफलता में बदल जाती है. लेकिन अगले ही पल वह संतुलन खो बैठता है और बाइक सहित सीधा नाले में जा गिरता है. यह नजारा इतना अचानक होता है कि देखने वाले भी चौंक जाते हैं.
आखिर कहां की घटना है?
वीडियो में यह साफ नहीं है कि घटना कहां की है, लेकिन यह अंदाजा जरूर लगाया जा सकता है कि युवक बुरी तरह घायल हुआ होगा. स्टंट के दौरान जिस तरह से वह गिरता है, उससे उसका सिर, मुंह या शरीर पर गंभीर चोटें आना तय लग रहा है. यह वीडियो एक इंस्टाग्राम यूजर द्वारा शेयर किया गया है और खबर लिखे जाने तक इसे लाखों लोग देख चुके हैं.
ये भी पढ़ें- वायरल हुआ ‘जीवित होता आदियोगी’ AI वीडियो, लोगों ने कहा—“क्रिएटिविटी की कोई सीमा नहीं”
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी तेजी से सामने आ रही हैं. एक यूजर ने लिखा, “भाई साहब, इसका तो मुंह ही टूट गया होगा.” वहीं एक अन्य ने तीखी टिप्पणी करते हुए लिखा, “ठीक हुआ, ये छपरी लोग ऐसे ही स्टंट करते हैं और फिर मरते हैं.” कुछ लोगों ने इस हरकत की आलोचना करते हुए कहा कि “वायरल होने के चक्कर में आज की युवा पीढ़ी कुछ भी कर गुजरने को तैयार है.” यह वीडियो एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर करता है कि सोशल मीडिया पर लाइक और व्यूज़ की चाहत में युवा अपनी जान को दांव पर लगाने से भी नहीं हिचकते.
ये भी पढ़ें- झोला में बच्चे को लटकाकर बाइक पर वीडियो बना रहा था शख्स, फिर जो हुआ
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us