मगरमच्छों को बच्चों की तरह खाना खिलाता दिखा युवक, लोगों ने उठाया सवाल कैसे कंट्रोल रहा?

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक युवक मगरमच्छ से आसानी मिल रहा होता है. इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral crocodile attack video on social media

वायरल वाइल्डलाइफ वीडियो Photograph: (instagram)

सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप चौंकाने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद शायद आपको अपने ही आंखों पर यकीन ना हो पाए.

Advertisment

दरअसल, एक वीडियो सामने आय़ा है, जिसमें एक युवक दो खतरनाक मगरमच्छों को बेहद सहजता से मांस का टुकड़ा खिलाते हुए नजर आ रहा है. जिसे देखकर ऐसा लग रहा है मानो वह अपने बच्चों को खाना खिला रहा हो.

वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक मगरमच्छों के बिल्कुल पास बैठा है और बिना किसी डर के उन्हें हाथ से मांस खिला रहा है. मगरमच्छ भी युवक की बात मानते हुए एक अनुशासित पालतू जानवर की तरह बारी-बारी से मांस का टुकड़ा खा रहे हैं. इस अनोखे नज़ारे को देखकर हर कोई हैरान है. 

वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा? 

लोग सवाल कर रहे हैं कि आखिर ये युवक इतने खतरनाक जानवरों को कैसे इस कदर कंट्रोल कर पा रहा है. कुछ यूज़र्स का कहना है कि शायद यह व्यक्ति इन मगरमच्छों को बचपन से पाल रहा है, तभी इनके बीच इतनी जबरदस्त अंडरस्टैंडिंग दिख रही है. वीडियो पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूज़र ने लिखा, “भाई, ये तो मगरमच्छों को अपने बच्चे समझकर पाल रहा है.” वहीं, दूसरे ने कहा, “इतना कॉन्फिडेंस तो हमें अपने पालतू कुत्ते पर भी नहीं होता.”

ये भी पढ़ें- अजगर ने विशालकाय मगरमच्छ का जीना कर दिया मुहाल, बुरी तरह से पीटकर भगाया

क्या कहते हैं एक्सपर्ट? 

हालांकि, जानवरों के व्यवहार विशेषज्ञों का कहना है कि चाहे मगरमच्छ कितने भी प्रशिक्षित क्यों न हों, वे हमेशा खतरनाक ही माने जाते हैं. जरा सी चूक जानलेवा साबित हो सकती है. इसलिए ऐसे स्टंट करते समय पूरी सावधानी बरतनी चाहिए. फिलहाल यह साफ नहीं है कि वीडियो कहां का है, लेकिन सोशल मीडिया पर यह क्लिप लोगों के बीच रोमांच और डर दोनों का कारण बन गई है.

ये भी पढ़ें- चलती कार से दिखा लटकता हाथ, पुलिस ने किया पीछा, सच आया सामने तो हिल गए सभी

Wildlife Video Viral crocodile fight Crocodile Attack crocodile Wildlife Video Viral Wildlife Video
      
Advertisment