/newsnation/media/media_files/2025/04/14/mfujD5s8sRAu8KBkXRoh.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (YT)
सोशल मीडिया पर वाइल्डलाइफ से जुड़े कई वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप चौंकाने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप कहेंगे कि वाकई में ये यकीन करने जैसा नहीं है. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक अजगर और मगरमच्छ आमने-सामने आ जाते हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है.
जब आमने-सामने आते हैं अजगर
वायरल वीडियो में एक अजगर और मगरमच्छ को देखा जा सकता है. दोनों नदी के बीच में आमने-सामने आ जाते हैं. इसके बाद दोनों के बीच लड़ाई शुरू हो जाती है और यह भयंकर होती है. मगरमच्छ अजगर को अपने मजबूत जबड़े में फंसाने की कोशिश करता है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि मगरमच्छ ने सांप पर पूरा नियंत्रण कर रखा है लेकिन यहां अजगर भी हार मानने वालों में से नहीं है अजगर हमला करता है और मगरमच्छ तुरंत उसे छोड़ देता है. वहीं दूसरी ओर अजगर मगरमच्छ के चारों ओर लिपट जाता है, जिससे मगरमच्छ का दम घुटने लगता है.
आखिर में हार मान जाता है मगरमच्छ
मगरमच्छ और अजगर के बीच यह लड़ाई काफी रोमांचक हो जाती है. अब ऐसा लगता है कि युद्ध यहीं से खत्म होने वाला है और ऐसा ही होता है, जिस तरह से मगरमच्छ शुरुआत में हमला करता है, उसे लगता है कि यह एकतरफा लड़ाई है और मैं जीत जाऊंगा लेकिन सांप ऐसा नहीं होने देता. वीडियो में देखा जा सकता है कि आखिर में अजगर फन उठाकर मगरमच्छ से भिड़ जाता है, जिसे देखकर मगरमच्छ हार मान लेता है. इसके बाद मगरमच्छ एक कदम पीछे हट जाता है.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, वीडियो देखने के बाद लोगों ने रिप्लाई भी किया है. एक सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा कि जिस तरह से मगरमच्छ ने अटैक किया था, उसे लगा कि सांप मारा जाएगा लेकिन यहां तो पुरा सीन ही अलग देखने को मिला. एक यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में कुछ भी देखने को मिल सकता है.