New Update
/newsnation/media/media_files/2025/04/16/aV6qCwriOO5PVjs1Clvr.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान है. वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स का हाथ डिग्गी से लटका नजर आ रहा है.
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक चलती हुई कार के डिक्की (boot) से इंसानी हाथ लटकता हुआ देखा जा सकता है. इस वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि ये मुंबई का है. जानकारी के मुताबिक, यह दृश्य Vashi और Sanpada रेलवे स्टेशन के बीच का है. वीडियो सामने आते ही इलाके में हड़कंप मच गया. कई लोगों ने इसे अपहरण या हत्या से जोड़कर गंभीर आशंका जताई. देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और Navi Mumbai पुलिस व क्राइम ब्रांच तुरंत हरकत में आ गई.
पुलिस ने तुरंत गाड़ी की पहचान कर ट्रेसिंग शुरू की और करीब 8:30 बजे उस कार को Ghatkopar इलाके में पकड़ लिया गया. जब कार को रोका गया और जांच की गई, तो जो सच्चाई सामने आई उसने सबको हैरान कर दिया. असल में यह कोई अपराध नहीं था, बल्कि तीन लड़कों द्वारा किया गया एक “प्रैंक वीडियो” था. वे एक लैपटॉप ऑफर के प्रमोशनल रील के लिए शूटिंग कर रहे थे. इस प्रचार स्टंट में एक लड़का कार की डिक्की से निकलकर ऑफर की जानकारी दे रहा था, और यह सीन लोगों को खौफनाक लग गया.
ये भी पढ़ें- अजगर ने विशालकाय मगरमच्छ का जीना कर दिया मुहाल, बुरी तरह से पीटकर भगाया
Navi Mumbai पुलिस ने इस हरकत को गैर-जिम्मेदाराना बताते हुए कहा कि इस तरह की हरकतें जनता में डर फैलाती हैं और संसाधनों का दुरुपयोग भी होता है. पुलिस अब इन युवकों से पूछताछ कर रही है और जरूरी कानूनी कार्रवाई की जा सकती है. आज के सोशल मीडिया युग में लोग रील्स और व्यूज के चक्कर में हदें पार कर रहे हैं. लेकिन यह घटना बताती है कि ऐसे “मजाक” कभी-कभी गंभीर कानूनी मुसीबत बन सकते हैं.
ये भी पढ़ें- जंगल सफारी करने गए पर्यटकों की गोद में बैठ गया शेर, फिर जो हुआ, सामने आया ये वीडियो