/newsnation/media/media_files/2025/04/16/E8BuQNbIYuvziAatWQLA.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आ जाते हैं, जो अपने आप में चौंकाने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपको अपनी ही आंखों पर यकीन नहीं होगा. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक शेर को पर्यटकों के बीच आते देखा जा सकता है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है.
जब पर्यटकों के गोद में चला जाता है शेर
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पर्यटकों से भरी एक जीप जंगल में घूम रही होती है. पर्यटक जंगल सफारी का लुत्फ उठा रहे होते हैं, तभी कुछ ऐसा होता है जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की थी. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शेर तेजी से जीप की तरफ बढ़ता है और जीप के ऊपर पर्यटकों के बीच में आ जाता है. वह पर्यटकों को प्यार जताना शुरू कर देता है.
इस दौरान सबसे अच्छी बात यह रही कि किसी पर्यटक ने कोई शोर नहीं मचाया बल्कि शेर के सिर को सहलाया, जिसे देखने के बाद हम कह सकते हैं कि आगे का नजारा काफी शानदार रहा होगा. यह वीडियो कहां का है, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है.
ये भी पढ़ें-अजगर ने विशालकाय मगरमच्छ का जीना कर दिया मुहाल, बुरी तरह से पीटकर भगाया
वीडियो देख यूजर्स क्या बोले?
इस वीडियो को इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में ऐसे वीडियो कम देखने को मिलते हैं, ये सच में प्यारा वीडियो है. एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा कि भले ही ये प्यारा वीडियो है लेकिन खतरनाक भी साबित हो सकता था. वीडियो पर वाइल्डलाइफ प्रेमियों खूब प्यार जताया है.
ये भी पढ़ें- क्या सच में लौट आया है ‘सांपों का राजा’, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ Titanoboa का वीडियो