/newsnation/media/media_files/2025/04/15/niWjGyvHY8T18TIewGOR.jpg)
Titanoboa VIRAL VIDEO Photograph: (YT)
सोशल मीडिया की दुनिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक विशालकाय सांप नजर आ रहा है. दावा किया जा रहा है कि यह सांप कोई आम प्रजाति नहीं, बल्कि धरती से लाखों साल पहले विलुप्त हो चुका Titanoboa है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि यह विशाल सांप जंगल के बीचों-बीच रेंगता हुआ दिखाई दे रहा है. उसकी हरकतें इतनी खौफनाक हैं कि देखकर किसी की भी रूह कांप जाए. वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर ये चर्चा का विषय बना हुआ है.
क्या जिंदा है Titanoboa?
वीडियो में Titanoboa का आकार और मूवमेंट बेहद रियलिस्टिक नजर आता है. कई लोगों ने दावा किया कि यह वीडियो दक्षिण अमेरिका के किसी जंगल का है, जहां Titanoboa पहली बार देखा गया. वीडियो को देखकर लोगों के मन में सवाल उठने लगे हैं, क्या वाकई लाखों साल पहले विलुप्त हो चुका Titanoboa दोबारा धरती पर लौट आया है? क्या आज भी वह जिंदा है, और अब सामने आया है?
दुनिया का सबसे विशाल सांप था Titanoboa
हालांकि, वैज्ञानिक तथ्यों की बात करें तो Titanoboa करीब 6 करोड़ साल पहले पृथ्वी पर पाया जाने वाला दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे विशाल सांप था, जिसकी लंबाई लगभग 40 फीट और वजन 1,100 किलो तक हुआ करता था. यह सांप अब पूरी तरह विलुप्त माना जाता है और केवल इसके जीवाश्म ही वैज्ञानिकों को मिले हैं.
क्या है फेक वीडियो?
इसलिए वीडियो को लेकर विशेषज्ञों और डिजिटल क्रिएटर्स का कहना है कि यह संभवत AI या CGI (Computer Generated Imagery) से बनाया गया वीडियो है. दरअसल, आजकल AI और डिजिटल तकनीकों की मदद से इतने रियलिस्टिक वीडियो बनाए जा रहे हैं कि सच्चाई और कल्पना के बीच की लाइन धुंधली हो जाती है.
आज भी लोग सुनकर कांप जाते हैं
फिलहाल इस वायरल वीडियो की कोई पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन इंटरनेट पर इसे लेकर जबरदस्त बहस छिड़ी हुई है. कुछ इसे मनोरंजन मान रहे हैं, तो कुछ इसके पीछे छुपे डिजिटल छल को समझाने की कोशिश कर रहे हैं. एक बात तय है Titanoboa का नाम सुनते ही आज भी लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं, चाहे वो असली हो या आभासी.