/newsnation/media/media_files/2025/03/13/Hqjbc3WAazxs18BTgnZd.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
सोशल मीडिया पर आए दिन मेट्रो में हुई घटनाओं के वीडियो वायरल होते रहते हैं.कुछ वीडियो मनोरंजक होते हैं तो कुछ ऐसे होते हैं, जो लोगों को हैरानी में डाल देते हैं.हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने लोगों को गुस्से से भर दिया है.इस वीडियो में एक युवक मेट्रो में सफर के दौरान आराम से मूंगफली खाते हुए दिखाई दे रहा है.
युवक ने मेट्रो में उड़ाए मूंगफली के छिलके
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक मेट्रो में सीट पर बैठा है और अपने हाथ में मूंगफली लिए हुए है.वह बिना किसी परवाह के मूंगफली खा रहा है और उसके छिलके सीट के नीचे और कोच के फर्श पर फैला रहा है.यह देखते ही लोगों का गुस्सा फूट पड़ा, क्योंकि मेट्रो में खाना-पीना सख्त रूप से प्रतिबंधित है.इसके बावजूद युवक ने न सिर्फ नियम तोड़ा, बल्कि सफाई का भी बिल्कुल ध्यान नहीं रखा.
ये भी पढ़ें-रील के चक्कर में युवक पहुंचा मौत के करीब, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो
यूजर्स ने जताई नाराजगी
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है और यह तेजी से वायरल हो रहा है.खबर लिखे जाने तक वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं और हजारों लोगों ने इस पर कमेंट किए हैं.अधिकतर यूजर्स ने युवक की हरकत पर नाराजगी जताई है और उसे ‘गंवार’ तक कह दिया.कई लोगों ने लिखा कि ऐसे लोगों की वजह से पब्लिक ट्रांसपोर्ट गंदा होते हैं और नियमों का पालन नहीं होता है.कुछ यूजर्स ने मेट्रो अधिकारियों से अपील की है कि इस युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए.
डीएमआरसी ने नियम तोड़ने पर क्या कहा?
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) के नियमों के अनुसार, मेट्रो के अंदर किसी भी तरह का खाना-पीना मना है. नियमों के उल्लंघन पर जुर्माने का भी प्रावधान है. हालांकि, अभी तक इस मामले में DMRC की कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है. यह घटना फिर से सवाल खड़ा करती है कि क्या लोग सार्वजनिक परिवहन के नियमों का पालन करने के लिए तैयार हैं या नहीं?
ये भी पढ़ें- IRCTC से टिकट बुकिंग NASA वैज्ञानिक के लिए भी चुनौती, सांसदों ने उठाए सवाल