IRCTC से टिकट बुकिंग NASA वैज्ञानिक के लिए भी चुनौती, सांसदों ने उठाए सवाल

आप राज्यसभा सांसद अशोक कुमार मित्तल ने राज्यसभा में आईआरसीटीसी की ऑनलाइन टिकट बुकिंग प्रणाली पर कई सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि आईआरसीटीसी से टिकट बुक करना आईआईटी प्रवेश परीक्षा पास करने से भी ज्यादा कठिन है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
AAP MP ASHOK KUMAR MITTAL

आप सासंद अशोक कुमार मित्तल Photograph: (SM)

आम आदमी पार्टी (AAP) सांसद अशोक कुमार मित्तल ने राज्यसभा में IRCTC की ऑनलाइन टिकट बुकिंग प्रणाली को लेकर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि IRCTC से टिकट बुक करना IIT का एंट्रेंस पास करने से भी मुश्किल है. मित्तल ने एक NASA वैज्ञानिक का एग्जांपल देते हुए बताया कि वैज्ञानिक ने IRCTC से टिकट बुक करने की कोशिश की और कहा, “रॉकेट लॉन्च करना आसान है, लेकिन रेलवे टिकट बुकिंग में चार कैप्चा, दो OTP और पीएचडी जैसी सहनशीलता चाहिए.”

Advertisment

उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पर निशाना साधते हुए कहा कि IIT और IAS पास करना आसान हो सकता है, लेकिन रेलवे की वेटिंग टिकट कंफर्म होना मुश्किल है. उन्होंने IRCTC सर्वर की तुलना सेंसेक्स से भी अधिक बार क्रैश होने वाले सिस्टम से की और वेटिंग लिस्ट को राजधानी एक्सप्रेस से भी लंबा बताया.

गरीब यात्रियों की अनदेखी?

समाजवादी पार्टी सांसद रामजी लाल सुमन ने आरोप लगाया कि रेलवे अमीरों के लिए नई सुविधाएं ला रहा है, लेकिन गरीबों की जरूरतों को अनदेखा कर रहा है. उन्होंने कहा कि कोरोना के दौरान बंद हुई कई ट्रेनें अब तक शुरू नहीं हुई हैं. कांग्रेस सांसद सैयद नासिर हुसैन ने रेलवे की धीमी गति पर सवाल उठाते हुए कहा कि मेल एक्सप्रेस, पैसेंजर और मालगाड़ियों की स्पीड लगातार घट रही है, जबकि वंदे भारत ट्रेनों की वास्तविक गति 60-70 किमी प्रति घंटा ही रह गई है. उन्होंने कहा कि रेलवे 95% आम यात्रियों की बजाय सिर्फ 5% हाई-स्पीड ट्रेनों पर ध्यान दे रहा है.

ये भी पढ़ें- रील के चक्कर में युवक पहुंचा मौत के करीब, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो

बुलेट ट्रेन और रेलवे छूट पर सवाल

हुसैन ने 2017 में घोषित बुलेट ट्रेन परियोजना की धीमी प्रगति पर सवाल उठाते हुए कहा कि 2022 तक इसे शुरू करने की बात थी, लेकिन अब तक कुछ भी नहीं हुआ. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सरकार चीन के ऐप्स पर बैन लगाती है, लेकिन वंदे भारत ट्रेनों के व्हील और एक्सल चीन से खरीदे जा रहे हैं. सांसदों ने मांग की कि कोरोना से पहले वरिष्ठ नागरिकों और पत्रकारों को मिलने वाली रेलवे रियायतों को बहाल किया जाए.

ये भी पढ़ें- लगातार मोबाइल पर वीडियो देखने से बच्चों के दिमाग पर असर, घट रही मानसिक क्षमता!

IRCTC AAP Latest IRCTC News IRCTC News IRCTC News Update IRCTC News Updat Ashok kumar mittal MP Ashok Kumar Mittal
      
      
Advertisment