/newsnation/media/media_files/2025/07/11/viral-suv-stunt-video-2025-07-11-18-57-30.jpg)
स्टंट वीडियो वायरल Photograph: (IG)
सोशल मीडिया पर स्टंट के वीडियो अब आम हो चले हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी होते हैं जिन्हें देखकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं. एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग दहशत में आ गए हैं. वीडियो में एक युवक अपनी SUV कार से स्टंट करते हुए नजर आता है, लेकिन इस शो ऑफ का अंजाम इतना खतरनाक होता है कि देखने वाले भी कांप उठते हैं.
नहीं देखा जानलेवा स्टंट वीडियो
इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि किसी पहाड़ी इलाके में एक शख्स अपनी एसयूवी कार को रिवर्स गियर में तेजी से राउंड-राउंड घुमा रहा होता है. यह स्टंट पहली नजर में तो फिल्मी लग सकता है, लेकिन कुछ ही सेकंड बाद हकीकत बेहद डरावनी हो जाती है. युवक का बैलेंस अचानक बिगड़ता है और तेज रफ्तार SUV सीधे खाई की ओर फिसलती चली जाती है.
हादसे का वीडियो है खतरनाक
कार का नियंत्रण पूरी तरह से खो जाता है और देखते ही देखते वह गहरी खाई में जा गिरती है. वीडियो में स्टंट के दौरान आसपास कुछ लोग भी नजर आते हैं, जो ये सब होता देख चिल्लाने लगते हैं. हादसा इतना अचानक और खौफनाक होता है कि हर कोई हैरान रह जाता है.
आखिर कहां का है ये मामला?
हालांकि, अब तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह घटना कहां की है और हादसे में युवक को कोई चोट आई या नहीं. लेकिन इस वीडियो के बाद एक बार फिर यह सवाल उठने लगा है कि आखिर सोशल मीडिया पर लाइक्स और व्यूज़ के लिए लोग अपनी जान से खिलवाड़ क्यों कर रहे हैं?
ये भी पढ़ें-छोटे बच्चे ने अजगर को समझ लिया खिलौना, फिर खेल-खेल में हुआ कुछ ऐसा!
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है. वीडियो पर यूजर्स का कहना है कि “ये तो होना ही था." वहीं कुछ यूजर्स ने कहा कि स्टंट फिल्मों में ही अच्छे लगते हैं. एक यूजर ने लिखा कि थोड़ा सा लाइमलाइट के लिए ज़िंदगी दांव पर क्यों? कई यूजर्स ने इस स्टंट के ऊपर सवाल उठाए हैं.
नोट- न्यूज़ नेशन ऐसे स्टंट को न तो बढ़ावा देता है और न ही समर्थन करता है.
ये भी पढ़ें-“संविधान नहीं, पहले शरीयत मानेंगे”, युवक की बातें सुनकर कानों पर नहीं होगा विश्वास