/newsnation/media/media_files/2025/04/07/5DhEw8YbkQYbmkotbXyV.jpg)
वायरल स्टंट वीडियो Photograph: (instagram)
सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक ऑटो ड्राइवर अपनी सीट पर नहीं बल्कि ऑटो की छत पर बैठकर वाहन चलाता नजर आ रहा है. यह अजीबो-गरीब दृश्य देखकर लोग हैरान भी हैं और गुस्से में भी. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ऑटो की स्टेयरिंग को छत पर फिट किया गया है और ड्राइवर वहीं से पूरे आत्मविश्वास के साथ ऑटो चला रहा है.
ऐसे स्टंट ले सकते हैं जान
यह दृश्य जितना हैरतअंगेज है, उतना ही खतरनाक भी. इस तरह का स्टंट न केवल खुद ड्राइवर की जान के लिए खतरा है, बल्कि अन्य राहगीरों के लिए भी जानलेवा साबित हो सकता है. खासकर जब भारत जैसे देश में सड़क हादसों की संख्या पहले से ही चिंताजनक है, ऐसे में इस तरह की गैर-जिम्मेदाराना हरकतों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.
वीडियो देख भड़के लोग
वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है. एक यूजर ने लिखा, “ये स्टंट नहीं पागलपन है, ऐसे लोगों का लाइसेंस तुरंत रद्द होना चाहिए.” वहीं दूसरे ने कहा, “थोड़े से लाइक्स और व्यूज के लिए अपनी जान दांव पर लगाना कहां की समझदारी है?” कुछ लोगों ने इसे “जुगाड़ टेक्नोलॉजी का खतरनाक नमूना” बताया तो कुछ ने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है.
ये भी पढ़ें-खाट पर छलांग लगाना पड़ा भारी, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ युवती का वीडियो
ड्राइवर की लगनी चाहिए क्लास
यह घटना ट्रैफिक नियमों की सीधी अवहेलना है और इस पर जुर्माना तो बनता ही है, साथ ही ड्राइवर की क्लास भी लगनी चाहिए ताकि वह दोबारा ऐसी हरकत न करे. ये वीडियो भले ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया हो, लेकिन यह एक बड़ी चेतावनी है. मनोरंजन के चक्कर में अपनी और दूसरों की जिंदगी से खिलवाड़ करना किसी भी तरह से सही नहीं ठहराया जा सकता.
ये भी पढ़ें- पंखा ठीक करने गए युवक को लड़की से हुआ प्यार, देख लोगों ने कहा- 'FAN वाला LOVE'
ये भी पढ़ें-सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा वीडियो, पीएम मोदी की विनम्रता की हो रही तारीफ