खाट पर छलांग लगाना पड़ा भारी, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ युवती का वीडियो

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक युवती का फनी वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है. वीडियो को देख लगता है कि युवती काफी गहरी चोट आई होगी.

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक युवती का फनी वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है. वीडियो को देख लगता है कि युवती काफी गहरी चोट आई होगी.

author-image
Ravi Prashant
New Update
Viral Video stunt girl

वायरल वीडियो Photograph: (X)

Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन कई अजीबोगरीब वीडियो वायरल होते हैं. कभी ये वीडियो लोगों को हंसाते हैं, तो कभी दहला देते हैं. हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवती खाट पर छलांग लगाने की कोशिश करते हुए बुरी तरह जमीन पर गिर जाती है. वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

Advertisment

दो बार सफल छलांग तीसरी बार भारी चूक

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक युवती मैदान में रखी खाट पर जंप करने की कोशिश कर रही है. पहली दो बार वह सफलतापूर्वक खाट पार कर लेती है, लेकिन तीसरी बार जब वह छलांग लगाती है तो उसका बैलेंस बिगड़ जाता है. वह खाट को पार नहीं कर पाती और सीधे जमीन पर गिर जाती है. 

गिरने की स्थिति देख सहम गए लोग

जिस अंदाज़ में युवती जमीन पर गिरी, उसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि उसे गंभीर चोट आई होगी. हालांकि वीडियो में उसके गिरने के बाद की स्थिति नहीं दिखाई गई है, लेकिन उसके चेहरे के हाव-भाव और गिरने की तीव्रता देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह बुरी तरह चोटिल हो गई.

सोशल मीडिया पर वायरल

वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे इंस्टाग्राम, फेसबुक और एक्स पर वायरल हो गया है. लाखों लोग इसे देख चुके हैं और हजारों कमेंट्स कर रहे हैं. कुछ लोगों ने इसे मनोरंजक बताया, तो कई यूज़र्स ने युवती की सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की. कई ने लिखा कि सिर्फ कुछ लाइक्स और व्यूज़ के लिए इस तरह के जोखिम लेना खतरनाक हो सकता है.

ये भी पढ़ें- जब जंगल में वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर का सामना विशालकाय गोरिल्लों से हुआ

ट्रेंड फॉलो करने से पहले समझदारी जरूरी

इस वीडियो से एक बड़ा सबक मिलता है कि सोशल मीडिया पर वायरल होने की होड़ में कभी भी अपनी सेहत और जान जोखिम में नहीं डालनी चाहिए. बिना किसी सुरक्षा और तैयारी के ऐसे स्टंट करने से गंभीर हादसे हो सकते हैं. युवाओं को चाहिए कि वे ट्रेंड फॉलो करने से पहले उसके परिणामों और खतरों को जरूर समझें.

ये भी पढ़ें- जंगल सफारी करने आए पर्यटकों को हाथी ने दी चेतावनी, सामने आया ये वीडियो

Viral Video Viral Stunt Video viral news in hindi viral stunt video today
      
Advertisment