/newsnation/media/media_files/2025/04/18/83JsdOfykqeGP72u0As9.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
Viral News: सोशल मीडिया पर आए दिन स्टंट से जुड़े वीडियो वायरल होते रहते हैं, लेकिन कुछ ऐसे होते हैं जिन्हें देखकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं. इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक जान की बाजी लगाकर ट्रैक्टर से बेहद खतरनाक स्टंट करता नजर आ रहा है. इस वीडियो को देखकर हर कोई हैरान है और यह सोचने पर मजबूर हो गया है कि सिर्फ कुछ लाइक्स और व्यूज के लिए लोग अपनी जान को कितनी बड़ी जोखिम में डाल सकते हैं.
मौत के करीब था युवक
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक नदी के बीचोंबीच ट्रैक्टर लेकर पहुंचता है. नदी में पानी का बहाव काफी तेज नजर आता है, लेकिन इसके बावजूद वह ट्रैक्टर को नदी के बीच खड़ा कर देता है और फिर उसके ऊपर खड़े होकर संतुलन बनाते हुए स्टंट करता है. वीडियो में साफ दिखाई देता है कि अगर जरा भी संतुलन बिगड़ा, या ट्रैक्टर फिसला, तो युवक सीधे पानी में गिर सकता है, जिससे उसकी जान भी जा सकती है.
ये भी पढ़ें- अजगर ने विशालकाय मगरमच्छ का जीना कर दिया मुहाल, बुरी तरह से पीटकर भगाया
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
इस वीडियो पर यूजर्स ने मिलीजुली प्रतिक्रियाएं दी हैं. कुछ ने इसे ‘पागलपन की हद’ बताया है, तो कई यूजर्स ने युवक की हरकत को ‘बेहद गैरजिम्मेदाराना’ करार दिया है. एक यूजर ने कमेंट किया, “थोड़े लाइक्स के लिए जान दांव पर लगाना कहां की समझदारी है?” वहीं कुछ लोग इसे बहादुरी और साहस का नाम भी दे रहे हैं, हालांकि ऐसे लोग कम ही हैं.
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह वीडियो किस स्थान का है, लेकिन यह तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है और लोगों को हैरान कर रहा है. यह वीडियो एक बार फिर यह सवाल खड़ा करता है कि क्या सोशल मीडिया पर फेम पाने की होड़ में लोग अब अपनी जिंदगी से भी खेलने लगे हैं?
ये भी पढ़ें- मगरमच्छों को बच्चों की तरह खाना खिलाता दिखा युवक, लोगों ने उठाया सवाल कैसे कंट्रोल रहा?