/newsnation/media/media_files/2025/03/28/NGQEON5uBQPBjb13t31A.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में चौंकाने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपको अपने ही आंखों पर यकीन नहीं होगा. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवक ईएमआई पर समोसा खरीदता है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो छाया हुआ है.
युवक ने ईएमआई पर खरीद समौसा
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक दुकान पर जाकर ईएमआई पर समोसा खरीदता है और दुकानदार कहता है कि आपको अब इतने पैसे चुकाने हैं. ये वीडियो काफी फनी है. इसमें कोई शक नहीं है कि ये वीडियो स्क्रिप्टेड है और सिर्फ मनोरंजन के लिए बनाया गया है. हालांकि, यह एक दिलचस्प ट्रेंड की ओर इशारा करता है, जहां कंटेंट क्रिएटर्स अजीबोगरीब और मजेदार सिचुएशन बनाकर वायरल होने की कोशिश करते हैं.
सोशल मीडिया पर यूजर्स की क्रिएटिविटी
कुछ यूजर्स ने मजाक में कहा कि अब शायद गोलगप्पे भी ईएमआई पर मिलने लगेंगे. कई लोगों ने वीडियो को बेहद फनी बताया, तो कुछ ने यह भी कहा कि यह “कॉमेडी का नया लेवल” है. कुछ यूजर्स ने इसे महंगाई से जोड़कर मजाक किया कि अब समोसा भी ईएमआई पर लेना पड़ेगा. वीडियो पर कई यूजर्स ने फनी कमेंट्स किए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक सकते हैं.
ये भी पढ़ें- क्या सोते समय शरीर छोड़कर गायब हो जाती है आत्मा, क्या कहते हैं वैज्ञानिक?
क्या यह ट्रेंड आगे बढ़ेगा?
इस तरह के फनी और स्क्रिप्टेड वीडियो लोगों का ध्यान आकर्षित करने का आसान तरीका बन गए हैं. हो सकता है कि आगे चलकर हमें और भी अजीबोगरीब ‘ईएमआई’ ट्रेंड वाले वीडियो देखने को मिलें, जैसे चाय ईएमआई पर, पानी पुरी ईएमआई पर, या फिर स्ट्रीट फूड के अन्य आइटम्स.
ये भी पढ़ें- पान मसाला खाते दिखे बॉलीवुड सितारे, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो