/newsnation/media/media_files/2025/03/28/AlPMBu8Gy6UBI8XYXIkW.jpg)
वायरल एआई वीडियो Photograph: (X)
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कई बड़े बॉलीवुड सितारे पान मसाला खाते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को देखकर लोग हैरान रह गए हैं, क्योंकि अब तक इन सितारों को केवल विज्ञापनों में पान मसाले का अप्रत्यक्ष प्रचार करते हुए देखा गया था, लेकिन इस वीडियो में वे खुद पान मसाला खाकर अपने मुंह को लाल करते नजर आ रहे हैं.
वीडियो देख लोगों को नहीं हुआ यकीन
दरअसल, यह वीडियो असली नहीं बल्कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से बनाया गया है, जिसमें सुपरस्टार अक्षय कुमार, अजय देवगन, शाहरुख खान, सलमान खान, ऋतिक रोशन और रणवीर सिंह को पान मसाला खाते हुए दिखाया गया है. वीडियो में दिखाया गया है कि अक्षय कुमार का पूरा मुंह पान मसाले से लाल हो चुका है. वहीं, अजय देवगन के दांत पान मसाला खाने से सड़ चुके हैं. शाहरुख खान भी लाल रंग से रंगे दांतों के साथ नजर आ रहे हैं, जबकि सलमान खान, ऋतिक रोशन और रणवीर सिंह भी पान मसाले के असर से प्रभावित दिख रहे हैं.
वीडियो के पीछे छिपा है बड़ा संदेश
यह वीडियो देखने में भले ही मजेदार लगे, लेकिन इसके जरिए एक महत्वपूर्ण संदेश दिया जा रहा है. पान मसाला और गुटखा खाने से किस तरह दांत और सेहत खराब हो सकती है, यह वीडियो उसी पर कटाक्ष करता है. सोशल मीडिया यूजर्स इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोग इसे फनी बता रहे हैं, तो कुछ इसे बॉलीवुड सितारों पर तंज कसने वाला वीडियो मान रहे हैं.
लोगों ने दी मिली-जुली प्रतिक्रियाएं
इस वायरल वीडियो पर कई लोगों ने प्रतिक्रिया दी है. कुछ यूजर्स ने इसे मनोरंजक बताया, तो कुछ ने बॉलीवुड सितारों पर निशाना साधते हुए कहा कि जब ये लोग खुद विज्ञापनों में पान मसाले का प्रचार करते हैं, तो उन्हें खुद इसकी वास्तविकता भी देखनी चाहिए.
Bolo zubaan kesari! Perfect visuals for Gutkha advertisement! pic.twitter.com/AyJucOghTb
— Suchi SA (@suchi_a) March 27, 2025
AI वीडियो के बढ़ते ट्रेंड पर चर्चा
हाल के दिनों में AI की मदद से इस तरह के कई वीडियो बनाए जा रहे हैं, जिससे यह समझ पाना मुश्किल हो जाता है कि कौन सा वीडियो असली है और कौन सा नकली. यह वीडियो भी इसी ट्रेंड का हिस्सा है, जो मजाकिया अंदाज में एक गंभीर विषय पर ध्यान दिला रहा है.
ये भी पढ़ें- क्या सोते समय शरीर छोड़कर गायब हो जाती है आत्मा, क्या कहते हैं वैज्ञानिक?