/newsnation/media/media_files/2024/12/16/Dnnm3IhhiSMfwqTY5n3K.jpg)
वायरल वीडियो (X)
सोशल मीडिया की दुनिया में आए दिन एक से बढ़कर एक वीडियो सामने आते रहते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. कई बार तो वीडियो इंसान को सोचने पर मजबूर कर देते हैं. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपको भी प्रेरणा मिल सकती है. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि दो महिला के ऊपर चोर अटैक कर देते हैं. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
चोरों का अटैक वीडियो
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि दो महिलाएं आराम से सड़क पर जा रही होती है. सड़क पर आराम से चली रही महिला को अंदाजा नहीं है कि उनके साथ क्या होने वाला है? वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों महिलाएं आराम से चल रही होती है, तभी दो चोर बाइक से आते हैं और दोनों महिलाओं से छिनाझपटी करने लगते हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों विरोध करती हैं, लेकिन आखिरी में चोर हावी हो जाते हैं और बैग्स छिनकर भाग जाते हैं. लेकिन चोरों की पता नहीं होता है कि उनके लिए ये भी बुरा हो सकता है.
चोरों के ऊपर अटैक
वीडियो में देख सकते हैं कि चोर जैसे ही भागते हैं, एक युवक की एंट्री होती है. युवक दोनों चोरों के ऊपर अटैक करता है और हवा में उड़कर हीरो की तरह चोर के ऊपर जंप मारता है, जिसके कारण एक चोर बाइक से गिर जाता है. वहीं, दूसरा चोर भगाने में सफल हो जाता है. हालांकि, ये वीडियो कहां का है, ये जानकारी सामने नहीं आई है.
That headkick 🗿🔥 pic.twitter.com/1jsBkXS0DS
— Harsh (@harshch20442964) December 15, 2024
ये भी पढ़ें- मेट्रो में सब खुलेआम! Kiss से लेकर किया सभी हदें पार, देख यात्रियों ने झुका ली शर्म से नजर
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक्स यूजर ने लिखा कि इस युवक को पुलिस विभाग के तरफ से सम्मान देना चाहिए. एक एक्स यूजर ने लिखा कि ऐसे कम ही लोग मिलते हैं, जो अपनी जान की बाजी लगाकर किसी की मदद करते हैं. एक यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में ऐसे लोग मिल गए, ये ताज्जूब की बात है. क्योंकि आमतौर पर लोग देखकर निकल जाते हैं.
ये भी पढ़ें- हाथी हुआ शख्स के प्यार में दीवाना, नहीं हो रहा है यकीन तो देख लें ये वीडियो!