New Update
/newsnation/media/media_files/2024/12/13/R7QAt5A6mJEyemFaGOZ2.jpg)
वायरल वीडियो (X)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
वायरल वीडियो (X)
सोशल मीडिया पर कब कैसा वीडियो सामने आ जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो वाकई में हैरान करने वाले होते हैं. कुछ ऐसे वीडियो होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप एक पल के लिए हैरत में पड़ जाएंगे. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक हाथी को देखा जा सकता है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो देख सकते हैं कि एक शख्स हाथी को छोड़कर जा रहा होता है. ये देख हाथी शख्स के पीछे लग जाता है. शख्स बार-बार कोशिश करता है कि वो बाइक पर बैठकर जाए लेकिन हाथी बैठने ही नहीं दे रहा है. ये देख लगता है कि हाथी का ये मालिक है. जिसके कारण हाथी ऐसा कर रहा है.
अगर किसी मोहब्बत हो जाए तभी ऐसा होता है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि हाथी का प्यार भी कुछ ऐसा ही है. आखिर तक हाथी अपने मालिक से लिपटा होता है और देख यही लगता है, कि हाथी कहता है, प्लीज मत जाओ.
The baby elephant refuses to let the man who raised him leave pic.twitter.com/AAfQCJt0Cr
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) December 13, 2024
ये भी पढ़ें- ये नहीं देखा तो क्या DEKHA! सर्दी के मौसम में युवती के हॉट डांस ने बढ़ा दिया तापमान
इस वीडियो को एक एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जान तक वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा, ये दिखता है कि आप कितना प्यार करते हैं.
एक एक्स यूजर ने लिखा कि जब आप बचपन से प्यार करते हैं तो ये साथ आपको बुढ़ापे तक देखने को मिलता है. एक एक्स यूजर ने लिखा कि ये मां और बच्ची की तरह सीन दिखाई दे रहा है. वाकई में ये दिल को छू लेने वाला वीडियो है. एक एक्स यूजर ने लिखा कि सच में हाथी ने भावुक कर दिया है. आप समझ सकते हैं कि हाथी कितना प्यार करता है.
ये भी पढ़ें- इतिहास में हुआ पहली बार! तेंदुआ और शेर की भिड़ंत, जंगल से सामने आया हैरान करने वाला मोमेंट!