/newsnation/media/media_files/2024/12/13/vwi2bqrXcbDH4CamohFI.jpg)
वायरल फाइट्स वीडियो (X)
Wildlife Video: सोशल मीडिया पर वाइल्डलाइफ से जुड़े कई वीडियो सामने आते रहते हैं. कुछ जंगल के वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. कई बार ऐसे वीडियो देखने को मिलते हैं, जिसे देखने के बाद अपने ही आंखों पर यकीन नहीं होता है. एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जो जंगल की संघर्ष को दिखाता है. दरअसल, एक वीडियो सामने आता है, जिसमें एक शेर और तेंदुए को लड़ते हुए देखा जा सकता है. सोशल मीडिया पर इनकी लड़ाई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
तेंदुआ और शेर के बीच जंग
वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि एक तेंदुए के ऊपर जंगल के राजा शेर अटैक हो जाता है. शेर अपनी पुरी ताकत से तेंदुए पर हमला करता है. लेकिन यहां तो तेंदुआ भी अटैक का जवाब देने के लिए तैयार रहता है. वो पूरी जान लगाकर शेर का सामना करता है. हालांकि, इस दांव-पेंच में शेर कहीं हावी दिखाई दे रहा होता है. तेंदुए के ऊपर शेर का अटैकिंग पावर काफी अग्रेसिव होता है.
इसके बावजूद भी तेंदुआ टिका रहता है. अब यहां से सीन बदल जाता है और तेंदुआ अब फाइट नहीं बल्कि अपनी जान बचाने के लिए लड़ाई लड़ रहा होता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि जंगल के राजा के आगे तेंदुआ नतमस्तक हो जाता है औ अपनी जान बचाकर भाग जाता है. शेर दहाड़ते हुए तेंदुआ का पिछा करता है.
ये भी पढ़ें- बाप रे बाप! ट्रेन के इंजन के ऊपर सोकर युवक ने किया सफर, सामने आया ये खतरनाक वीडियो!
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन सामने आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि तेंदुआ सोच रहा होगा कि कहीं मेरी ये आखिरी रात ना हो जाए. एक यूजर ने लिखा कि भाई सच में तेंदुआ लड़ाकू नहीं होते हैं वो शिकार होते हैं. एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा कि जंगल का राजा ऐसी शेर को नहीं कहा जाता है. वीडियो पर कई यूजर्स ने अपने-अपने अंदाज में कमेंट किए हैं. एक यूजर ने लिखा कि चलो आखिरी में तेंदुआ बच ही जाता है. एक यूजर ने लिखा कि जंगल में ये काफी सामान्य है.