New Update
/newsnation/media/media_files/2024/12/13/9UU5igoFylv6NxXIcJ0G.jpg)
हॉट वायरल डांस वीडियो (X)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
हॉट वायरल डांस वीडियो (X)
सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवती नेहा कक्कड़ के रीमेक गाने “आ जाने जान” पर डांस करती नजर आ रही है. इस वीडियो ने इंटरनेट पर धूम मचा दी है. युवती के डांस मूव्स इतने दिलकश और हॉट हैं कि लोग उसकी तारीफ किए बिना नहीं रह पा रहे हैं. वीडियो में उसकी एनर्जी और अदाएं सोशल मीडिया यूजर्स को दीवाना बना रही हैं.
वीडियो में युवती ने ब्लैक ड्रेस पहनी हुई है, जो उसके डांस को और भी ग्लैमरस बना देती है. डांस के दौरान उसका आत्मविश्वास और तालमेल देखकर हर कोई उनकी फैन हो रहा है. इस ड्रेस ने उनके लुक को बेहद स्टाइलिश बना दिया है, जिससे उसका डांस परफॉर्मेंस और भी आकर्षक लग रहा है.
इस वीडियो को देखकर यह साफ है कि युवती ने अपनी शानदार परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीत लिया है. यूजर्स वीडियो पर जमकर लाइक्स और कमेंट्स कर रहे हैं. कई लोगों ने लिखा, “ये डांस वीडियो बार-बार देखने लायक है,” तो वहीं कुछ ने कहा, “युवती ने नेहा कक्कड़ के गाने को और खास बना दिया.”
ये भी पढ़ें- बाप रे बाप! ट्रेन के इंजन के ऊपर सोकर युवक ने किया सफर, सामने आया ये खतरनाक वीडियो!
“आ जाने जान” गाने का यह रीमेक नेहा कक्कड़ ने गाया है, और युवती के डांस ने इस गाने को और ज्यादा लोकप्रिय बना दिया है. नेहा कक्कड़ के गानों पर डांस वीडियो सोशल मीडिया पर अक्सर ट्रेंड करते रहते हैं, लेकिन इस वीडियो ने कुछ ही दिनों में लाखों व्यूज हासिल कर लिए हैं. कमेंट सेक्शन में कई लोग युवती के डांस मूव्स और उनकी एक्सप्रेशन्स की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “ब्लैक ड्रेस और ये डांस मूव्स परफेक्ट कॉम्बिनेशन!”
ये पार्थ रथ रोको असली स्वर्ग आ गया है... pic.twitter.com/1ApqQmuLVq
— Sanjax (@sanjax111) December 12, 2024
वहीं, दूसरे यूजर ने कहा, “सोशल मीडिया पर इस तरह के डांस वीडियो देखकर दिन बन जाता है.” एक एक्स यूजर ने लिखा कि सच में युवती ने कमाल का डांस किया, अगर कोई देखें तो डांस करने के लिए मजबूर हो जाए. एक यूजर ने लिखा कि बस मुझे इनके साथ ही डांस करना है. वीडियो पर कई लोगों ने युवती के डांस की तारीफ की है.
ये भी पढ़ें- बाप रे बाप! सास को मारा...पति को हड़काया, कलयुगी पत्नी का वीडियो देख कांप जाएगी रूह!