/newsnation/media/media_files/2024/12/13/Up73UmNqwydAOzt72fqj.jpg)
वायरल वीडियो (X)
सोशल मीडिया की दुनिया आज ऐसी हो गई है, यहां कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो वाकई में चौंकाने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद रूह कांप जाती है. हम एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं. जिसे देखने के बाद आप सोचने पर मजबूर हो जाएंगे. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें डोमेस्टिक वायलेंस देखा जा सकता है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
सास को मारने लगती है महिला
वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि एक महिला नजर आ रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला किसी बात को लेकर गुस्से में है. वीडियो में साफ तौर पर सुना जा सकता है कि महिला कहती, तू ऐसे नहीं मरने वाली है. कीड़े पड़ेंगे, तेरे पर चलेंगे. वीडियो में एक शख्स की आवाज आती है और कहता है कि बत्तमीजी ना करे. इस पत्नी कहती है कि बकवास ना करिओ मेरे साथ. मेरे तुने मारा है ना.ये याद रखूंगी. इस पर युवक कहता है कि तूने बत्तमीजी करी है घर के अंदर, वीडियो में साफ देख सकते हैं कि महिला अपने सास पर हावी रहती है.
Domestic violence is done by women also. But there is no law to Safeguard men. #JusticeForAtul#JusticeIsDue#GenderBiasedLaws#MenToo@realsiffpic.twitter.com/oyD2GkrRnW
— Prof. Rahul (@RahulPuneSIFF) December 12, 2024
वीडियो में महिला सास के ऊपर रोब जमाते हुए कहती है, रोकर मत दिखा. इसके बाद वो मारने लगती है. वीडियो में बुजुर्ग महिला को साफ रोते हुए देखा जा सकता है. इसमें कोई शक नहीं है कि दोनों पक्षों की गलती होगी. हालांकि, स्पष्ट क्या हुआ, कुछ कहा नहीं जा सकता है.
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों ने देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में आदमियों के लिए कोई कानून नहीं है. एक यूजर ने लिखा कि हर मर्दों को कैमरे कैसे चलाया जाता है, ये सीखना जरुरी हो गया है. वीडियो पर लोगों ने अपनी-अपनी राय दी है. एक यूजर ने लिखा कि अगर मेल राइट्स पर बात नहीं होगी तो वो दिन दूर नहीं है, जब हर मर्द शादी करने से बचेंगे.
ये भी पढ़ें- मेट्रो में कपल की गंदी हरकत, खुलेआम किया KISS, पब्लिक देख रह गई दंग!