/newsnation/media/media_files/2024/12/16/sCwdKAVUIdvkS8GvaquH.jpg)
मेट्रो किसिंग वायरल वीडियो (X)
Kolkata Metro Kissing Video: सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में हैरान करने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपकी नजरें शर्म से झुक जाएंगी. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक कपल की हरकत को देख आप चौंक जाएंगे. सोशल मीडिया पर इस कपल का वीडियो छाया हुआ है.
मेट्रो में खुलआम किसिंग सीन
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक कपल मेट्रो स्टेशन पर खुलेआम किस कर रहे होते हैं. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दोनों एक दूसरे लिपटे हुए हैं जबकि उन्हें बात की जानकारी है कि कोई वीडियो भी बना रहा है. इसके बावजूद भी लगातार किस करते रहते हैं. कपल की हरकत को देख वहां पर मौजूद यात्री सदमे में चलते जातें है.
Kolkata metro station per kiss kiss dono ek compuls lovers pic.twitter.com/SxMSDUaP40
— S.K.Dausa (@DSBandikui) December 15, 2024
वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि ये कोलकत्ता मेट्रो स्टेशन का है, जहां एक कपल ने लोगों के सामने खुलकर रोमांस किया है. इस वीडियो वायरल होने के बाद अब तक मेट्रो प्रशासन की तरफ कोई बयान सामने नहीं आया है.
वीडियो देख भड़के लोग!
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों ने देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में लोग पागल हो गए हैं. उन्हें पता ही नहीं है कि क्या करना है? एक यूजर ने लिखा कि भाई दिल्ली मेट्रो से भी कोलकत्ता मेट्रो आगे निकल चुका है.
आज इस वीडियो ने लोगों को हैरान कर दिया है कि क्या सच में यूरोपिनय कल्चर को तेजी से अपना रहे हैं? एक यूजर ने लिखा कि इन दोनों के ऊपर पुलिस को एक्शन लेनी चाहिए. एक यूजर ने लिखा कि अगर प्यार और रोमांस करना है तो क्यों नहीं होटल में जाकर कर रहे हैं क्यों पब्लिक प्लेस को गंद मचा रहे हैं. ये शर्मनाक है. इस पर मेट्रो प्रशासन को एक्शन लेना चाहिए.
ये भी पढ़ें- रील के चक्कर में ट्रैक पर सो गया युवक, तभी आ गई ट्रेन, फिर जो हुआ!