/newsnation/media/media_files/2025/05/03/ji6ZZMUvX3nIFNSXQPfl.jpg)
वायरल स्टंट वीडियो Photograph: (X)
Viral Stunt Video: सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो देखने को मिलते हैं, जो अपने आप में चौंकाने वाले होते हैं. कुछ वीडियो तो इंसानों को सोचने पर मजबूर कर देते हैं कि क्या वाकई में कोई ऐसा कर सकता है? दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवक खतरनाक स्टंट करते हुए नजर आ रहा है. युवक के स्टंट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
युवक करता है खतरनाक स्टंट
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक एक पहाड़ी किले की दीवार पर खड़ा है. युवक दीवार के किनारे पर खड़ा होकर स्टंट करने की योजना बना रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक स्टंट करता है. युवक कुछ सेकंड के लिए हवा में रहता है और उसका पूरा शरीर दीवार से काफी दूर चला जाता है. युवक एक सेकंड में स्टंट करता है और वापस दीवार पर आ जाता है. युवक का स्टंट इतना खतरनाक होता है कि अगर वह जरा भी चूक जाता तो युवक की जान भी जा सकती थी.
ये भी पढ़ें- मगरमच्छ को चकमा दे रही थी युवती, तभी हुआ कुछ ऐसा, वायरल हो रहा है डेंजर वीडियो
वीडियो स्टंट देख यूजर्स कैसे किए रिएक्ट
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों ने देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में वायरल होने के लिए इंसान कुछ भी कर सकता है. एक एक्स यूजर ने लिखा कि भाई साहेब ये स्टंट तो सच में जानलेवा है. एक यूजर ने लिखा कि ये युवक एक दिन ऐसे ही मारा जाएगा. वीडियो पर कई यूजर्स ने ट्रोल किया है. एक एक्स यूजर ने लिखा कि इस युवक का मैं स्टंट देखता हूं तो मुझे डर लगता है, इसके मां-बाप को फ्रिक नहीं है?
आज तो बच गया भाई लेकिन कब तक?
— Pintu Fauzdar (@Jatkshatriya_) May 3, 2025
नशा जो चढ़ा है, #रील बनाने का।👇 pic.twitter.com/06CbNekQyG
ये भी पढ़ें- बिस्तर को शेयर कर महिला कमाती है हर रोज 54 हजार रुपये, ये है मार्केट का नया ‘हॉट बेडिंग’ ट्रेंड