/newsnation/media/media_files/2025/05/03/9xRGBFZfLaFKoBxaeLIR.jpg)
बेड से कमाई Photograph: (Freepik)
क्वींसलैंड की 38 वर्षीय ओंट्रोपोनेर मोनिक जेरेमाया आजकल एक अनोखे ट्रेंड से चर्चा में हैं, जिसे कहा जा रहा है ‘हॉट बेडिंग’. इस ट्रेंड के तहत वे अपने बिस्तर का एक हिस्सा अनजान लोगों को किराये पर देती हैं, बिना किसी भावनात्मक संबंध के केवल सोने के लिए. इसके बदले वे प्रति माह लगभग AUD 985 यानी करीब ₹54,000 कमाती हैं.
क्या है हॉट बेडिंग का कॉन्सेप्ट?
‘हॉट बेडिंग’ का मतलब है कि दो लोग एक ही बिस्तर पर सोते हैं, लेकिन उनका कोई शारीरिक या रोमांटिक रिश्ता नहीं होता. मोनिक के अनुसार, यह ट्रेंड उन लोगों के लिए है जो एक-दूसरे की स्पेस का सम्मान करते हैं और स्पष्ट नियमों के साथ रहते हैं. मोनिक ने इस आइडिया को कोविड-19 महामारी के दौरान अपनाया, जब उनकी एजुकेशन एजेंसी और टीचिंग का काम ठप पड़ गया था. उन्होंने बताया, “मेरी जिंदगी एकदम बिखर रही थी. मुझे कुछ नया सोचना पड़ा और मैंने हॉट बेडिंग का रास्ता चुना.”
फाईव स्टार से कम नहीं है कमरा
उनके पहले ‘हॉट बेडिंग’ क्लाइंट उनके एक्स-पार्टनर थे, जिनसे उन्होंने एक साल से बात नहीं की थी. “मैंने उनसे पूछा, ‘क्या हम साथ में कोविड सर्वाइव करें?’ और उन्होंने हां कह दिया,” इसके बाद उनके साथ ही रहे. अब वे अपने कमरे को फाइव-स्टार होटल के सुइट जितना खूबसूरत बताती हैं और कहती हैं कि इसका अनुभव आरामदायक होता है. 2023 में उन्होंने अपने एक्स-पार्टनर की वापसी पर किराया बढ़ाकर £127 प्रति सप्ताह (करीब ₹14,272) करने की बात भी कही, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया में महंगाई तेजी से बढ़ रही है.
मोनिक का मानना है कि जब रहने का खर्च ज्यादा हो, तब ‘हॉट बेडिंग’ जैसे विकल्प आमदनी और मानसिक साथ दोनों के लिए कारगर हो सकते हैं, खासकर उन लोगों के लिए जो शारीरिक संबंध से अधिक मानसिक जुड़ाव को तरजीह देते हैं.
ये भी पढ़ें- 10 में से 7 शादियां जाती हैं टूट, कोर्ट में तलाक लेने के लिए लगी रहती है लंबी कतार