/newsnation/media/media_files/2025/12/07/viral-train-video-2025-12-07-18-02-34.jpg)
वायरल वीडियो स्टंट Photograph: (X)
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसने लोगों को हैरान कर दिया है. इंटरनेट पर वायरल इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक तेज रफ्तार से चलती ट्रेन की छत पर दौड़ रहा है. यह घटना दिल्ली से बनारस जाने वाली ट्रेन की बताई जा रही है. वीडियो में देखने से पता चला कि ये काशीविश्वनाथ एक्सप्रेस ट्रेन की है. वीडियो में युवक की हरकतें देखकर साफ समझा जा सकता है कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं लग रही है. इतनी ऊंचाई पर और हाईटेंशन तारों के बीच इस तरह दौड़ना किसी भी वक्त बड़ा हादसा करा सकता था.
आखिर पुलिस वाला पकड़ लेता है
वीडियो में दिख रहा है कि युवक ट्रेन के एक डिब्बे से दूसरे डिब्बे की छत पर कूदते हुए आगे बढ़ रहा होता है. उसके ठीक पीछे एक पुलिसकर्मी भी उसकी जान बचाने के लिए जोखिम उठाते हुए दौड़ रहा होता है. दोनों की यह खतरनाक दौड़ कुछ देर तक जारी रहती है. युवक बार-बार पुलिसकर्मी के हाथ लगते-लगते बच जाता है. हालांकि कुछ दूरी तय करने के बाद पुलिसकर्मी आखिरकार युवक को पकड़ लेता है और उसे नीचे उतारने का प्रयास करता है.
हाईटेंशन तारों के बीच खतरनाक स्टंट
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ट्रेन की छत के ठीक ऊपर हाईटेंशन तार मौजूद होते हैं. ऐसे में मामूली सी गलती भी किसी के लिए जानलेवा साबित हो सकती थी. पुलिसकर्मी के साथ-साथ कुछ यात्री भी युवक को पकड़ने में मदद के लिए ट्रेन की छत पर चढ़ जाते हैं. हालांकि यह कदम बेहद जोखिम भरा था, फिर भी सभी ने मिलकर युवक को नियंत्रित करने की कोशिश की. काफी संघर्ष के बाद युवक को नीचे उतार लिया जाता है. इस दौरान कई बार ऐसा लगा कि किसी भी पल हादसा हो सकता है, लेकिन सौभाग्य से सभी सुरक्षित रहे.
वीडियो ने खड़ा किया रेलवे सुरक्षा पर सवाल
इस घटना के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर रेलवे सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल भी उठने लगे हैं. लोगों का कहना है कि ट्रेन की छत पर किसी भी यात्री का चढ़ जाना या इस तरह का स्टंट करना रेलवे की निगरानी प्रणाली पर प्रश्न खड़े करता है. हाईटेंशन तारों के बीच ऐसी घटनाएं अक्सर जानलेवा साबित होती हैं, इसलिए सुरक्षा को और मजबूत किए जाने की मांग भी उठ रही है.
ये भी पढ़ें- एक उड़ गया....और एक बाल-बाल बचा, सामने आया एक्सीडेंट का खतरनाक वीडियो
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़
इस वीडियो को एक्स प्लेटफॉर्म पर एक यूजर द्वारा साझा किया गया है. खबर लिखे जाने तक इसे लाखों लोग देख चुके हैं. कमेंट सेक्शन में भी लोगों की विविध प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. एक यूजर ने लिखा कि ऐसा नजारा केवल भारत में ही देखने को मिल सकता है. दूसरे ने चिंता जताते हुए कहा कि एक व्यक्ति को बचाने के प्रयास में कई अन्य लोग अपनी जान जोखिम में डाल देते हैं. कुछ ने इसे लापरवाही करार दिया, तो कुछ ने पुलिस की बहादुरी की सराहना की.
यह पूरा मामला इंटरनेट पर चर्चा का विषय बना हुआ है और लोगों को सोचने पर मजबूर कर रहा है कि अगर ऐसे वक्त में जरा सी चूक हो जाती, तो कितनी बड़ी त्रासदी हो सकती थी. रेलवे सुरक्षा और यात्रियों की जागरूकता दोनों ही इस घटना से जुड़ी महत्वपूर्ण सीख बनकर सामने आती हैं.
ये भी पढ़ें- लड़कियों को देख युवक ने लगाया स्टंट, फिर जो हुआ देख नहीं होगा यकीन
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us