/newsnation/media/media_files/2025/11/27/viral-stunt-2025-11-27-22-43-34.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से चर्चा में है, जिसे देखकर लोग हैरान रह गए. वीडियो में एक युवक सड़क के बीचों-बीच बाइक से खतरनाक स्टंट करता दिखाई दे रहा है. खास बात यह है कि उसने यह स्टंट वहां मौजूद कुछ युवतियों को देखकर किया, मानो उनका ध्यान आकर्षित करना चाहता हो. लेकिन युवक की हरकत से जहां कुछ लोग उसे देखकर दंग रह गए, वहीं पास खड़ी युवतियां घबराकर पीछे हटने लगीं.
बिहार में कहां का है ये वीडियो?
बताया जा रहा है कि यह वीडियो बिहार के किसी शहर का है, हालांकि सटीक स्थान की पुष्टि अभी नहीं हो सकी है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि सड़क पर अन्य लोग भी मौजूद हैं और हालत ऐसी लग रही है कि एक छोटी सी गलती बड़ा हादसा बन सकती थी. ट्रैफिक के बीच तेज रफ्तार और खतरनाक तरीके से बाइक को उछालते हुए युवक नियमों की जमकर अनदेखी करते हुए नजर आता है.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग युवक की हरकतों को गैरजिम्मेदाराना बता रहे हैं. कई यूजर्स का कहना है कि कुछ लोग ऑनलाइन लोकप्रियता पाने या दिखावा करने के लिए इस तरह की जानलेवा हरकतें करते हैं, जिससे खुद की और दूसरों की जान खतरे में पड़ सकती है. कुछ लोगों ने इसे ट्रैफिक नियमों की पूरी तरह अवहेलना बताया और कहा कि ऐसी हरकतों पर प्रशासन को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए.
तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो
इस तरह के स्टंट खासकर युवाओं में तेजी से ट्रेंड बनते जा रहे हैं, लेकिन इनके नतीजे अक्सर गंभीर होते हैं. पुलिस प्रशासन लगातार लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने और सड़क पर ऐसे स्टंट न करने की चेतावनी देता रहा है. फिर भी बिना सुरक्षा उपकरण, बिना अनुमति और भीड़भाड़ वाली सड़कों पर स्टंट करना न सिर्फ गैरकानूनी है, बल्कि मानव जीवन से खिलवाड़ भी. वीडियो भले ही वायरल हो रहा हो, लेकिन इस तरह की हरकतें मनोरंजन नहीं, खतरे की घंटी हैं.
This boy is once again scaring school-going girls by performing dangerous stunts in the middle of the road. It’s shocking that even after a complaint was filed, our Nalanda Police failed to act. He continues to harass and intimidate young girls openly. We urge Bihar Police and… https://t.co/yT2lz01qBKpic.twitter.com/9nW8UqOcfI
— The Nalanda Index (@Nalanda_index) November 27, 2025
ये भी पढ़ें- "भगवान शिव का रावण था दुश्मन..." कैलाश मंदिर में गाइड का गलत जानकारी देते हुए वीडियो वायरल
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us