एक उड़ गया....और एक बाल-बाल बचा, सामने आया एक्सीडेंट का खतरनाक वीडियो

सोशल मीडिया पर यूपी के महाराजगंज का एक दर्दनाक हादसे का वीडियो वायरल है, जिसमें तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े युवक को जोरदार टक्कर मार देती है.

सोशल मीडिया पर यूपी के महाराजगंज का एक दर्दनाक हादसे का वीडियो वायरल है, जिसमें तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े युवक को जोरदार टक्कर मार देती है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
accident video

महाराजगंज एक्सीडेंट वायरल वीडियो Photograph: (X)

सोशल मीडिया पर आए दिन एक्सीडेंट के वीडियो सामने आते रहते हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश के महाराजगंज का एक ताजा वीडियो लोगों को भीतर तक हिलाकर रख देने वाला है. वायरल हुए इस फुटेज में एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े युवक को इतनी जोरदार टक्कर मारती है कि वह हवा में उछलकर दूर जा गिरता है. वीडियो देखने वालों को यकीन करना मुश्किल हो रहा है कि कोई इंसान इतनी भयानक टक्कर झेलकर बच भी सकता है.

Advertisment

तेजी से कार करता है हिट

वीडियो में साफ दिखाई देता है कि सड़क किनारे दो युवक मौजूद होते हैं. इनमें से एक युवक संभवतः दुकान के सामने जमा मिट्टी पर पानी डालने का काम कर रहा होता है, जबकि दूसरा कुछ दूरी पर खड़ा है. दोनों सामान्य रूप से अपना काम कर रहे होते हैं, तभी अचानक एक तेज रफ्तार कार सड़क पर तेज मोड़ लेते हुए सीधे पानी डाल रहे युवक को जोरदार हिट कर देती है. अनुमान लगाया जा रहा है कि कार की रफ्तार लगभग 60 से 80 किलोमीटर प्रतिघंटा के बीच रही होगी.

युवक एकदम से जाता है उछल

टक्कर इतनी जबरदस्त होती है कि युवक हवा में उछल जाता है. वीडियो में युवक की उड़ान और उसके गिरने का तरीका देखकर ही लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि उसकी स्थिति बेहद गंभीर रही होगी. वहीं दूसरी ओर बगल में खड़ा युवक यह दृश्य देखकर पूरी तरह स्तब्ध रह जाता है. उसके चेहरे पर डर और सदमे की मिली-जुली प्रतिक्रिया साफ दिखाई देती है. हालांकि घटना के बाद युवक की स्थिति या उसकी मेडिकल रिपोर्ट के बारे में आधिकारिक जानकारी अभी उपलब्ध नहीं है.

सड़क हादसों पर बढ़ती चिंता

यह घटना ऐसे समय में सामने आई है जब भारत में सड़क हादसों के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं और चिंता का विषय बने हुए हैं. लोकसभा में हाल ही में पेश किए गए आंकड़े बताते हैं कि वर्ष 2024 में सड़क दुर्घटनाओं में 1,77,177 लोगों की मौत हुई है. यह संख्या 2023 की तुलना में भी अधिक है, जो सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीरता और ठोस कदमों की आवश्यकता को स्पष्ट करती है.

आंकड़ों के अनुसार, देश में प्रतिदिन सैकड़ों सड़क दुर्घटनाएं होती हैं. हर दिन औसतन 400 से अधिक लोग सड़क हादसों में अपनी जान गंवा रहे हैं. प्रति घंटे लगभग 55 दुर्घटनाएं और 20 मौतें होने का आंकड़ा भारत की सड़कों की स्थिति और यातायात अव्यवस्था की भयावह तस्वीर पेश करता है.

वीडियो ने खड़ी की कई गंभीर बातें

महाराजगंज के इस वीडियो ने यह प्रश्न फिर उठाया है कि आखिर सड़क पर इतनी लापरवाही क्यों बरती जाती है. तेज रफ्तार, नियमों की अनदेखी, और सड़क किनारे काम कर रहे या खड़े लोगों की सुरक्षा के प्रति उपेक्षा—ये सभी कारण मिलकर सड़क हादसों को और भी घातक बनाते हैं.

ये भी पढ़ें- ना सोचा और ना ही समझा...सीधे पुलिस वाले को दिया ठोंक, वायरल हो रहा है वीडियो

accident news
Advertisment