/newsnation/media/media_files/2025/12/06/viral-video-police-hardoi-2025-12-06-18-44-12.jpg)
वायरल वीडियो हरदोई Photograph: (X)
सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसने लोगों को हैरान कर दिया है. अक्सर इंटरनेट पर कई चौंकाने वाले वीडियो सामने आते रहते हैं, लेकिन यह वीडियो इसलिए चर्चा में है क्योंकि इसमें एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी को अचानक पीछे से आकर एक ट्रक टक्कर मार देता है. व्यस्त चौराहे पर हुई यह घटना सड़क सुरक्षा और चालकों की सावधानी को लेकर कई सवाल खड़े करती है.
आखिर घटना कैसे हुई?
वायरल फुटेज में देखा जा सकता है कि चौराहे पर ट्रैफिक सामान्य रूप से चलता हुआ नजर आ रहा है. उसी दौरान एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी वाहन व्यवस्था संभालने के लिए सड़क पर खड़ा होता है. इसी दौरान पीछे से एक ट्रक धीमी गति में आता है और पुलिसकर्मी को हल्का धक्का मार देता है. धक्का लगते ही पुलिसकर्मी कुछ कदम आगे की ओर फिसल जाता है, लेकिन सौभाग्य से वह गिरने या ट्रक के नीचे आने से बच जाता है. ट्रक कुछ ही क्षण बाद वहीं रुक जाता है, जिससे बड़ी दुर्घटना टल जाती है.
आखिर कहां की है ये घटना?
वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर दावा किया जाने लगा कि यह घटना उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले की है. हालांकि, बाद में यूपी पुलिस ने स्पष्ट किया कि वीडियो हरदोई जिले का है. उन्नाव पुलिस ने बताया कि घटना 2 दिसंबर की है जब मंडी चौकी इंचार्ज वासु लखनऊ चुंगी के पास ड्यूटी पर मौजूद थे. इसी दौरान बिलग्राम रोड से आ रहे एक ट्रक ने उन्हें गलती से हल्का सा टक्कर मार दी. पुलिस के अनुसार, न तो किसी को चोट आई और न ही स्थिति गंभीर हुई. ट्रक चालक ने तुरंत अपनी गलती मानी और माफी मांगते हुए आगे सावधानी बरतने का आश्वासन दिया. पुलिस ने उसे चेतावनी देकर छोड़ दिया.
सोशल मीडिया की प्रतिक्रियाएं
वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई. लाखों बार देखे जा चुके इस वीडियो पर यूजर्स ने अलग-अलग तरह की टिप्पणियां की हैं. कुछ यूजर्स ने ट्रक चालक की लापरवाही को लेकर नाराजगी जताई, तो वहीं कुछ ने राहत व्यक्त की कि पुलिसकर्मी किसी बड़ी दुर्घटना से बच गया. एक यूजर ने लिखा कि ट्रक चालक शायद पुलिसकर्मी को देख ही नहीं पाया होगा. वहीं एक अन्य यूजर ने टिप्पणी की कि अगर ट्रक की रफ्तार थोड़ी ज्यादा होती तो घटना बेहद गंभीर हो सकती थी. कुछ ने मजाकिया अंदाज में भी कहा कि ट्रक वाले ने गलत शख्स से पंगा ले लिया.
सड़क सुरक्षा पर उठ रहे सवाल
यह घटना सड़क सुरक्षा की गंभीरता की ओर एक बार फिर ध्यान आकर्षित करती है. ट्रैफिक व्यवस्था संभालने वाले पुलिसकर्मी हर दिन खतरे के बीच काम करते हैं और जरा सी चूक भी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है. विशेषज्ञों का कहना है कि चालकों को खासकर चौराहों के पास अतिरिक्त सावधानी बरतनी चाहिए.
यह वायरल वीडियो भले ही एक छोटी सी चूक का परिणाम हो, लेकिन यह संदेश जरूर देता है कि सड़क पर सतर्कता ही दुर्घटनाओं से बचने का सबसे बड़ा उपाय है.
Any idea what will happen to the truck driver now?
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) December 6, 2025
Incident from Unnao, UP pic.twitter.com/NU8YjCs7FF
ये भी पढ़ें- अक्सर बाइक वाले करते हैं ऐसी गलती, Car-Bike एक्सीडेंट का वीडियो हो रहा वायरल
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us