/newsnation/media/media_files/2025/01/16/68ffxN3HScl7eTRGKsNy.jpg)
दुनिया की सबसे अधिक देखी जाने वाली रील Photograph: (instagram/muhammed riswan)
World's Most Viewed Reel: सोशल मीडिया की दुनिया में आज कई ऐसे लोग हैं, जो एक नई लकीर खींच रहे हैं. उनमें से एक-दो ऐसे युवा भी सामने आ रहे हैं, जो इतिहास लिख रहे हैं. आज हम आपको एक ऐसे ही युवा की कहानी बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में शायद आपको पता होगा. दरअसल, एक शख्स का वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवक ने फुटबॉल को झील में मारा और ये वीडियो इनता वायरल हुआ कि आप सोच भी नहीं सकते हैं. सोशल मीडिया की दुनिया में इस वीडियो ने इतिहास लिख दिया है.
दुनिया की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली रील
हम आपके साथ जो वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, वो अब दुनिया का सबसे ज्यादा देखें जाने वाला रील बन चुकी है. ये रील भारत के एक युवा के द्वारा बनाया गया है. युवक ने साल 2023 नवंबर महीने में ये वीडियो पोस्ट किया था. वीडियो के पोस्ट करते ही इतना वायरल हुआ है कि वो अब दुनिया का सबसे ज्यादा देखने के वाला वीडियो बन चुका है. यहीं नहीं, इस वीडियो को सबस ज्यादा देखने जाने वाले वीडियो की उपाधि मिल गई है. हां, इस उपलब्धि को गिनीज वर्ल्ड बुक रिकॉर्ड ने भी दर्ज कर लिया है. जिसके बाद युवक सबसे ज्यादा रील पर मिले व्यूज का वर्ल्ड रिकॉर्ड पुरस्कार भी दिया गया.
ये भी पढ़ें- "98 विद्वान बिहार के हैं..." जब आचार्य कैलाशानंद गिरि जी महाराज कही ऐसी बात!
आखिर इतना वायरल होने का रिजन क्या है?
अब सवाल है कि आखिर इस वीडियो में ऐसा क्या था कि इतना वायरल हुआ? इसके पीछे का रिजन है फुटबॉल, दुनिया भर में फुटबॉल प्रेमियों का एक बड़ा नंबर्स हैं, जो व्यूज लाने में मदद की. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि युवक झील में फुटबॉल को मारता है और फिर तेजी से फुटबॉल पहाड़ी से टकराता है, इसके बाद गायब हो जाता है. हालांकि, ध्यान से देखिएगा तो फुटबॉल नीचे आ जाता है.
अब तक वीडियो कितने आए गए हैं व्यूज?
इस वीडियो को मुहम्मद रिजवान ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो पर अब तक 554 मिलियन व्यूज गए हैं. वहीं, 42 हजार से अधिक कमेंट और 90 लाख से अधिक लाइक्स मिल गए हैं. वीडियो पर कई लोगों ने अपने-अपने रिएक्शन दिए हैं.
ये भी पढ़ें- महाकुंभ में नहीं भूलेगा कोई, बस परिवार के साथ करना होगा ये काम