/newsnation/media/media_files/2025/08/15/viral-video-7-2025-08-15-13-44-44.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
सोशल मीडिया की दुनिया में कब कौन-सा वीडियो वायरल हो जाए, यह कोई नहीं जानता है. कभी-कभी ऐसे वीडियो सामने आते हैं जो लोगों को हैरान कर देते हैं और चर्चा का विषय बन जाते हैं. इन दिनों इंटरनेट पर एक ऐसा ही वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसे देखकर कई लोग अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं.
क्या ये सच में चीन के देवता हैं?
दरअसल, यह वीडियो एक भारतीय महिला का है, जिसमें वह अपने हाथ में एक छोटा-सा गुड्डा लेकर उसकी पूजा करती नजर आ रही है. वीडियो में साफ दिखता है कि महिला पूरी श्रद्धा के साथ उस गुड्डे को हिंदू देवता की तरह मानकर पूजा कर रही है.
दावा किया जा रहा है कि यह गुड्डा चीन के एक कथित देवता ‘लुबू’ का है, और महिला को यह बात उसकी बेटी ने बताई थी. बेटी के कहने पर महिला ने बिना ज्यादा सोचे-समझे उस गुड्डे की पूजा शुरू कर दी. हालांकि, इस दावे की पुष्टि न्यूज नेशन नहीं करता है.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
वीडियो में महिला के पूजा करने का अंदाज देख हर कोई हैरान हो जाता है. इस अनोखी घटना को देखकर सोशल मीडिया पर यूजर्स के मजेदार और भावुक रिएक्शन भी आने लगे. एक एक्स यूजर ने लिखा, “हमारे लिए हर वस्तु में भगवान का अंश मौजूद है” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “भक्ति का भाव ऐसा होना चाहिए कि हर जगह भगवान नजर आएं.”
कुछ लोगों ने महिला की मासूमियत की तारीफ की तो कुछ ने इसे अंधविश्वास का उदाहरण बताया. वीडियो पर अब तक लाखों व्यूज आ चुके हैं और हजारों लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कई यूजर्स ने इसे मजाकिया अंदाज में लिया, तो कुछ ने गंभीरता से चर्चा की कि कैसे बिना सत्यता जांचे, हम किसी भी चीज़ को मान्यता दे देते हैं.
An Indian girl told her mother that Labubu is a chinese god.
— Oppressor (@TyrantOppressor) August 13, 2025
Just hearing this she started worship Labubu.
Jai Labubu 🙇🏻♀️🚩 pic.twitter.com/E5PoR9fZKj
ये भी पढ़ें- हाथी की पीठ पर दूल्हे का डांस वायरल, लोग बोले—‘मस्ती कहीं भारी न पड़ जाए’
ये भी पढ़ें- भजन गाने को कहा, बच्चा गाने लगा भोजपुरी गाना, ये देख हंसी नहीं रोक पाए लोग