/newsnation/media/media_files/2025/03/02/zIIpU3MsOUAPwTQ6FcpN.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया पर कब कौन-सा वीडियो वायरल हो जाए, यह कहना मुश्किल है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जिन्हें देखकर लोग चौंक जाते हैं, तो कुछ ऐसे होते हैं, जो हंसी के ठहाके लगाने पर मजबूर कर देते हैं. ऐसा ही एक मजेदार वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर छाया हुआ है, जिसमें एक छोटे बच्चे ने अपनी मासूमियत से सबका दिल जीत लिया है.
क्या है वीडियो में खास?
वीडियो में एक बच्चा पूजा कर रहा होता है, और उसकी मां उसे कहती है कि “अच्छे से पूजा करो और कोई भजन गाओ.” मां के कहने की देर थी कि बच्चे ने तुरंत गाना शुरू कर दिया, लेकिन भजन की जगह उसने भोजपुरी गाना गाना शुरू कर दिया.
यह देख उसकी मां पहले तो हैरान रह जाती है, लेकिन फिर अपनी हंसी नहीं रोक पाती. आसपास मौजूद लोग भी बच्चे की मासूमियत और मजेदार हरकत पर ठहाके लगाने लगते हैं. बच्चे को शायद यह समझ ही नहीं आया कि पूजा में भजन गाने की बात हो रही थी, और उसने वही गाना गाना शुरू कर दिया, जो उसे सबसे ज्यादा पसंद था – एक मस्त भोजपुरी गाना.
सोशल मीडिया पर मचा धमाल
जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया, यह तेजी से वायरल हो गया. लोगों ने इस पर तरह-तरह के मजेदार कमेंट्स किए. एक यूजर ने लिखा, “भोजपुरी गानों का प्रभाव अब भजन पर भी दिखने लगा.” वहीं, दूसरे ने लिखा, “बच्चा पूरी तरह से भोजपुरी म्यूजिक से प्रेरित हो चुका है!”
कुछ लोगों ने इसे भोजपुरी गानों की लोकप्रियता से जोड़ते हुए मजाक में लिखा कि “अब भजन भी भोजपुरी स्टाइल में बनने चाहिए.” वहीं, कई लोगों ने बच्चे की मासूमियत की तारीफ करते हुए लिखा कि “बच्चों की यही तो खासियत होती है, बिना सोचे बस बोल देते हैं.”
वीडियो के वायरल होने की वजह
इस वीडियो की लोकप्रियता की सबसे बड़ी वजह बच्चे की मासूमियत और भोजपुरी गाने की टाइमिंग है. जब मां ने भजन गाने को कहा, तो किसी को भी उम्मीद नहीं थी कि बच्चा ऐसा कुछ करेगा. यही अप्रत्याशित मोमेंट वीडियो को बेहद मजेदार बना देता है. वहीं, बता दें कि भोजपुरी गानों की लोकप्रियता भी इस वीडियो को वायरल बनाने में अहम भूमिका निभा रही है. भोजपुरी गाने नॉर्थ इंडिया कई हिस्सों में पसंद किए जाते हैं.
ये भी पढ़ें-"पापा मैंने मर्जी से शादी की है" दानिया खान ने हर्षित से शादी का वीडियो किया शेयर