/newsnation/media/media_files/2025/04/18/XC6YAImZ9VHGwsjxFvZv.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए, यह कहना मुश्किल है. कभी कोई जानवरों का मजेदार वीडियो छा जाता है, तो कभी शादी-ब्याह की कोई अनोखी रस्म चर्चा में आ जाती है. इस बार एक ऐसा ही हैरान कर देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक दूल्हा हाथी की पीठ पर चढ़कर जोरदार डांस करता नजर आ रहा है. यह वीडियो जितना मनोरंजक है, उतना ही जोखिम भरा भी लगता है.
हाथी की पीठ पर दूल्हा जमकर करता है डांस
वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि बारात का माहौल जोरों पर है और दूल्हा शेरवानी पहने हुए पूरी मस्ती में डांस कर रहा है. लेकिन हैरानी तब होती है जब नजर पड़ती है कि वह किसी स्टेज या गाड़ी पर नहीं, बल्कि एक विशालकाय हाथी की पीठ पर खड़ा होकर थिरक रहा है. उसके मूव्स देखकर ऐसा लगता है जैसे वह किसी डांस शो में हिस्सा ले रहा हो, लेकिन यह सब एक चलती-फिरती ‘जानवर की पीठ’ पर हो रहा है, जो किसी भी वक्त अनियंत्रित हो सकता है.
ये भी पढ़ें- रूस ने कीव में भारतीय दवा कंपनी के वेयरहाउस पर हमले से किया इनकार, यूक्रेन पर लगाए ये आरोप
वीडियो यूजर्स ने क्या कहा?
लोग इस वीडियो पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कई लोग इसे शादी की मस्ती की हद कह रहे हैं, तो कई यूजर्स ने इसे गैरजिम्मेदाराना और खतरनाक बताया है. एक यूजर ने लिखा, “अगर हाथी बौखला गया तो क्या होगा, ये सोचकर ही डर लगता है.” वहीं, कुछ लोगों ने इसे जानवर के प्रति क्रूरता बताया और इस पर कार्रवाई की मांग की है.
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह वीडियो किस राज्य या शहर का है, लेकिन इतना तय है कि यह इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है. इस घटना ने एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि मस्ती के नाम पर जानवरों की सुरक्षा और अपनी जान की परवाह किए बिना ऐसी हरकतें कहां तक जायज हैं.
ये भी पढ़ें- वायरल हुआ ‘जीवित होता आदियोगी’ AI वीडियो, लोगों ने कहा—“क्रिएटिविटी की कोई सीमा नहीं”
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us