/newsnation/media/media_files/2025/04/02/qQM4Dwd8lLHRML3zXpi1.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X/@PMishra_Journo)
सोशल मीडिया की दुनिया में हर रोज एक से बढ़कर एक वीडियो वायरल होते रहते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. कई बार ऐसे वीडियो देखने को मिलते हैं, जो अपने आप में चौंकाने वाले होते हैं. ऐसा ही एक वीडियो हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप कहेंगे कि महिला ने गलती की लेकिन उसकी बातों में दम नजर आ रहा है. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक महिला सुप्रीम कोर्ट के परिसर में नजर आ रही है. महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
गुलाब का फूल तोड़ने पर कोर्ट लॉन में हुआ बवाल
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला सुप्रीम कोर्ट के पार्क से गुलाब के फूल तोड़ रही है. इस दौरान कोई उसे फूल तोड़ने से रोकता है. इस पर महिला काफी नाराज हो जाती है. वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला उसे रोकने वाले शख्स को फटकार लगाती है. वो चिल्लाती है कि मामले सुप्रीम कोर्ट में लंबित हैं. कोई नहीं बोलता. लोग हत्याएं कर रहे हैं, दिल तोड़ रहे हैं, कोई नहीं बोलता. मैंने फूल तोड़ा और आप लोग शोर मचा रहे हैं.
ये भी पढ़ें-Ghibli ट्रेंड का अजीबोगरीब कांड, छठ पूजा की फोटो में नारियल की जगह दिखी इंसानी खोपड़ी
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक हजारों लोगों ने वीडियो को देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा हर अराजकतावादी गतिविधि को इसी तरह उचित ठहराया जा सकता है.
एक यूजर ने लिखा कि महिला फूलों के नाम पर कोर्ट को आईना दिखाने की कोशिश कर रही है. क्या इस महिला के सवालों का कोई जवाब है? एक यूजर ने लिखा कि शुक्र है कि महिला ने सिर्फ सुप्रीम कोर्ट की बात की है. अगर वह निचली अदालतों की बात करती तो क्या होता?
सुप्रीम कोर्ट के लॉन में खिले गुलाब के फूल को एक महिला जल्दी जल्दी तोड़ रही थी! वहां मौजूद किसी ने टोक दिया कि क्यों तोड़ रही हैं!
— Prabhakar Kumar Mishra (@PMishra_Journo) April 2, 2025
उसके बाद महिला भड़क गईं। चिल्लाने लगीं - सुप्रीम कोर्ट में मामले पेंडिंग हैं कोई नहीं बोलता! लोग मर्डर कर रहे हैं, दिल तोड़ रहे हैं.. कोई नहीं… pic.twitter.com/0U0ks4AMpX
ये भी पढ़ें- डांस के बीच बंदर ने किया लड़की को परेशान, वीडियो देख लोगों ने कहा- 'सही किया'