/newsnation/media/media_files/2025/04/02/YMlf6JuMdexf4gUiJQy9.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (x)
सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप हैराने करने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जो अपने आप में फनी है. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवती के साथ कुछ ऐसा होता है, जो वाकई में मजेदार सीन हो जाता है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो छाया हुआ है.
डांस के बीच बंदर ने किया परेशान
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की छत पर डांस कर रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की छत पर डांस कर रही है, तभी एक बंदर आ जाता है. लड़की बंदर के साथ डांस का वीडियो बनाने की कोशिश कर रही है. लेकिन लड़की का डांस सफल नहीं होता है. बंदर गुस्से में लड़की के बाल खींचने लगता है. इसमें कोई शक नहीं है कि लड़की के साथ कुछ अनहोनी हो सकती है. हालांकि, भगवान साथ होते हैं और युवती के साथ कुछ नहीं होता है.
ये भी पढ़ें- Ghibli ट्रेंड का अजीबोगरीब कांड, छठ पूजा की फोटो में नारियल की जगह दिखी इंसानी खोपड़ी
वीडियो देख लोगों ने युवती को किया ट्रोल
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों ने देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहा है. एक एक्स यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में वायरल होने के लिए इंसान कुछ भी कर सकता है. एक यूजर ने लिखा कि भाई साहेब ये बंदर अटैक भी कर सकता था लेकिन युवती किस्मत सही है, कुछ नहीं होता है. वीडियो पर कई यूजर्स ने अपनी-अपनी राय दी है. एक यूजर ने लिखा कि बंदर कुछ करता तो ठीक रहता है, अगली बार सोशल मीडिया पर बकलोली नहीं करती है.
Kalesh b/w a Monkey and a Reel Dancer: pic.twitter.com/IaPaHcHZ8w
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) April 1, 2025
ये भी पढ़ें- "आज मैं पायल को लेकर भागने वाला हूं", जब युवक ने गर्लफ्रेंड को भगाने बनाया ऐसा प्लान