/newsnation/media/media_files/2025/01/17/jNt6wt15ImvKP71DoQZ4.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (SOCIAL MEDIA)
सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में हैरान करने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपको अपने ही आंखों पर यकीन नहीं होगा.
दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक महिला लोगों को सोचने पर मजबूर कर देती है. महिला का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
कार के ऊपर शानदार आर्ट
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला कार पर लगी धूल पर कलाकृति बनाने की कोशिश कर रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले महिला तीन जेड बनाती है और फिर इसके बाद अपना आर्ट बनाना स्टार्ट करती है. वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला अपने आर्ट से लोगों को हैरानी मे डाल देती है. वो कार के ऊपर जमे हुए धूल के ऊपर एक शानदार कार का बनाती है, जो वाकई काबिले तारीफ है. महिला की इस आर्ट को देख हर किसी ने हैरानी जताई.
जहाँ शब्द खत्म होते हैं, वहाँ से कला शुरू होती है। pic.twitter.com/XRHV9wmTNm
— þððjå ßï§wå§ (@SP_OO_JA_97) January 16, 2025
जहाँ शब्द खत्म होते हैं, वहाँ से कला शुरू होती है। pic.twitter.com/XRHV9wmTNm
— þððjå ßï§wå§ (@SP_OO_JA_97) January 16, 2025
ये भी पढ़ें- लड़की के हाथ पर बैठकर बंदर पीने लगा ड्रिंक, फिर जो हुआ देख नहीं होगा यकीन!
वीडियो देख लोगों ने क्या कह?
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं, एक एक्स यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में कुछ भी देखने को मिल सकता है. एक एक्स यूजर ने लिखा कि वाह माता जी ने तो दिल जीत लिया है. एक एक्स यूजर ने लिखा कि हम उम्मीद नहीं कर सकते हैं, आज की महिलाएं सोचने पर मजबूर कर दे रही है. वीडियो पर कई लोगों अपनी-अपनी राय दी है. एक यूजर ने लिखा कि मुझे गर्व है कि इन्होंने अपने आर्ट को पहचाना.
ये भी पढ़ें- IITian Baba ने खोला अपनी गर्लफ्रेंड का राज, सुनकर आपका टूट जाएगा दिल!