New Update
/newsnation/media/media_files/2025/01/16/xy25vPiV4xYRNCZr92W1.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
वायरल वीडियो Photograph: (X)
सोशल मीडिया पर वाइल्डलाइफ से जुड़े कई वीडियो वायरल होते रहते हैं, जो न केवल मनोरंजक होते हैं बल्कि हैरान भी कर देते हैं. हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक बंदर की मजेदार शरारत ने सभी का ध्यान खींचा है. यह वीडियो देखने के बाद लोगों को अपनी आंखों पर यकीन करना मुश्किल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक बंदर और एक युवती नजर आ रहे हैं. जैसे ही युवती बंदर के पास से गुजरती है, बंदर का बच्चा तुरंत उसकी ओर बढ़ता है. एक पल के लिए ऐसा लगता है कि बंदर युवती पर हमला करने वाला है. लेकिन अगले ही पल जो होता है, वह पूरी स्थिति को मजाकिया बना देता है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि बंदर युवती के हाथ में पकड़ी ड्रिंक की ओर आकर्षित होता है और तेजी से उसकी तरफ बढ़ता है. इससे पहले कि युवती कुछ समझ पाती, बंदर उसके हाथ से ड्रिंक छीनता नहीं बल्कि हाथ पर बैठकर मजे से पीने लगता है. यह नजारा इतना अनोखा और मजेदार होता है कि युवती अपने कैमरे में रिकॉर्ड करना स्टार्ट कर देती है. वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है, ये कंबोडिया का है.
ये भी पढ़ें- "98 विद्वान बिहार के हैं..." जब आचार्य कैलाशानंद गिरि जी महाराज कही ऐसी बात!
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसे हजारों बार देखा और शेयर किया जा चुका है. कई यूजर्स ने इस वीडियो पर मजेदार कमेंट्स भी किए हैं. एक यूजर ने लिखा, “बंदर भी अब शहरी लाइफस्टाइल को एंजॉय करने लगे हैं.” वहीं, दूसरे ने लिखा, “बंदर का कॉन्फिडेंस देखकर दंग रह गया.”
बदमाशी नही pic.twitter.com/NNHn3StBFY
— Geeta Patel (@geetappoo) January 16, 2025
जानवरों के इस तरह के वीडियो न केवल मनोरंजन प्रदान करते हैं, बल्कि यह भी दिखाते हैं कि जानवर कितने बुद्धिमान और जिज्ञासु होते हैं. बंदरों की शरारतों से जुड़े वीडियो अक्सर वायरल होते हैं क्योंकि वे इंसानों जैसी हरकतें करके लोगों को हंसने पर मजबूर कर देते हैं. अगर आपने यह वीडियो अभी तक नहीं देखा है, तो इसे जरूर देखें और जानवरों की दुनिया की इस मजेदार झलक का आनंद लें.
ये भी पढ़ें- दुनिया की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली रील, गिनीज वर्ल्ड बुक में दर्ज