/newsnation/media/media_files/2025/08/01/viral-video-4-2025-08-01-17-52-08.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया पर रोजाना कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिल जाता है, जो न केवल हैरान करता है बल्कि कभी-कभी आंखों को धोखा भी दे जाता है. इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है और मुस्कुराए बिना नहीं रह पा रहा.
क्या ये हैं गांधी जी के हमशक्ल?
इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक अपने हाथ में 200 रुपये का नोट लिए हुए है. वह कैमरे के सामने नोट को इस तरह से पकड़ता है कि उसके ठीक पीछे बस की एक सीट पर बैठे एक बुजुर्ग व्यक्ति का चेहरा साफ नजर आता है. हैरानी की बात ये है कि वह बुजुर्ग हूबहू नोट पर छपे महात्मा गांधी की तरह नजर आते हैं. वही गोल चश्मा, वही मुस्कान जैसा चेहरा और लगभग वैसी ही शारीरिक बनावट.
क्या गांधी जी फिर से आ गए?
वीडियो में युवक कोशिश करता है कि नोट पर छपी गांधी जी की तस्वीर और बस में बैठे बुजुर्ग का चेहरा एक लाइन में आ जाए, ताकि तुलना साफ-साफ की जा सके. जैसे ही यह दृश्य बनता है, लोग दंग रह जाते हैं. देखने वाले खुद को रोक नहीं पाते और कहते हैं, “क्या गांधी जी फिर से धरती पर आ गए हैं?”
ये भी पढ़ें- रेलवे ब्रिज पर दौड़ा युवक, चलती ट्रेन से किया खतरनाक स्टंट, वीडियो देख नहीं होगा यकीन
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. हजारों लोग इसे शेयर कर चुके हैं और लाखों बार देखा जा चुका है. कई यूजर्स ने मजेदार कमेंट किए किसी ने इसे रियल लाइफ गांधी जी कहा तो किसी ने लिखा, “इतनी हूबहू शक्ल तो फिल्मी डुप्लीकेट्स की भी नहीं होती.”
ये भी पढ़ें- इंसानी शरीर पर इतना बाल कैसे, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us