/newsnation/media/media_files/2025/03/27/kYQbYwZ2YInNc1XyB45W.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
सोशल मीडिया पर आए दिन एक से बढ़कर एक वीडियो देखने को मिलते रहते हैं. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप मे चौंकाने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपको अपने ही आंखों पर यकीन नहीं होगा.
दरअसल, जूम मीटिंग का एक क्लिप तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक कर्मचारी मीटिंग के दौरान कुछ ऐसा करता है, जो वाकई एक पल के लिए फनी मोमेंट बन जाता है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.
मीटिंग के दौरान हुआ हंगामा
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक जूम मीटिंग चल रही है. इस मीटिंग में कई कर्मचारी एक साथ बैठे नजर आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कर्मचारी अपने सहकर्मी से बात कर रहा है, जिसमें उसका मैनेजर भी मौजूद है. मैनेजर पूछता है कि क्या अपडेट है?
क्या है स्क्रिप्टेड वीडियो?
इस दौरान एक कर्मचारी कहता है कि ऑर्डर समय पर डिस्पैच हो गए हैं. तभी दूसरे कर्मचारी के बैकग्राउंड से एक महिला की आवाज सुनाई देती है, जो उस कर्मचारी की पत्नी है. वह कहती है कि आप फिर से लैपटॉप लेकर बैठ गए हैं. इस दौरान कर्मचारी काफी गुस्से में आ जाता है. तभी एक महिला कर्मचारी कहती है कि आपका कैमरा और माइक ऑन है. हालांकि वीडियो देखने के बाद ऐसा लगता है कि यह सब स्क्रिप्टेड है.
ये भी पढ़ें-सौरभ की हत्या के बाद मुस्कान और प्रेमी साहिल ने जमकर खेली थी होली, सामने आया ये वीडियो
वीडियो देखने के बाद लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि भाई मेरी भी बीवी ने मुझे फंसवाया था, उसने तो किस आकर कर लिया था. एक यूजर ने लिखा कि ब्रो मुझे मालूम है कि ये स्क्रिप्टेड है. वीडियो पर कई यूजर्स ने फनी कमेंट्स किए हैं.
ये भी पढ़ें- जब पहली बार जानवरों ने आईने में देखा अपना चेहरा, फिर जो हुआ, वायरल हुआ वीडियो